EMI पर खरीदें Gold, 75% छूट का भी ऑफर, खरीद लेंगे आसानी से महंगी ज्वैलरी

आप ईएमआई पर भी सोना खरीद सकते हैं। इसके लिए आपको दो विकल्प मिलेंगे। या तो आप पहले हर महीने थोड़ा-थोड़ा पैसा जमा करके बाद में ज्वैलरी लें या फिर पहले ज्वैलरी ले लें और उसके बाद मासिक ईएमआई भरें।

ईएमआई पर भी सोना खरीदने का मौका

मुख्य बातें
  • ईएमआई पर सोना खरीदने का मौका
  • मिल रहा 75 फीसदी छूट का ऑफर
  • आसानी से खरीद सकेंगे महंगी ज्वैलरी

Gold on EMI : दो दिन बाद 22 अप्रैल को देश में अक्षय तृतीया का त्योहार मनाया जाएगा। इस दिन सोना खरीदने को शुभ माना जाता है। हालांकि यदि किसी बजट का कम हो तो वो सोना खरीद कर ईएमआई पर पैसा चुका सकता है। इसके अलावा हर महीने पहले थोड़ा-थोड़ा पैसा जमा करके आप अपनी फ्यूचर की जरूरत के लिए भी सोने की ज्वैलरी खरीद सकते हैं। खास बात यह है कि इस तरह सोना खरीदने पर आपको डिस्काउंट भी मिलेगा।

संबंधित खबरें

ईएमआई पर कैसे खरीदें ज्वैलरी

संबंधित खबरें

मुथूट फिनकॉर्प के अनुसार मुथूट एग्जिम से स्वर्णवर्षम गोल्ड ज्वैलरी स्कीम के तहत ईएमआई पर सोने की ज्वेलरी खरीदी जा सकती है। इस स्कीम के तहत आपको 916/995 के हॉलमार्क वाली शुद्ध ज्वैलरी खरीदने को मिलेगी, जिसमें चेन, अंगूठी और पेंडेंट्स आदि शामिल हैं। आपको शुरुआत में ज्वैलरी के लिए बहुत कम पैसे देने होंगे। बाकी पैसा आप आराम से 3, 6 या 9 महीनों में चुकाया जा सकता है।

संबंधित खबरें
End Of Feed