Delhi-NCR में घर खरीदने के लिए शानदार हैं ये जगह, रेलवे स्टेशन से लेकर एयरपोर्ट सब पास

Delhi-NCR Property: गुरुग्राम में प्रॉपर्टी की बढ़ती मांग की वजह से पिछले साल 2022 में सस्ते, मिड-रेंज और लग्जरी संपत्ति की बिक्री दोगुना बढ़ी हैं।

Photo : iStock

प्रतीकात्मक फोटो

Delhi-NCR Property: यदि आप दिल्ली के आसपास घर खरीदने की सोच रहे हैं तो गुरुग्राम आपके लिए अच्छा विकल्प हो सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक गुरुग्राम में प्रॉपर्टी की बढ़ती मांग की वजह से पिछले साल 2022 में सस्ते, मिड-रेंज और लग्जरी संपत्ति की बिक्री दोगुना बढ़ी हैं। द्वारका एक्सप्रेसवे (Dwarka Expressway), सोहना-दौसा स्ट्रेच (Sohna-Dausa stretch) और दक्षिणी पेरिफेरल रोड (Southern Peripheral Road) हाल ही में निवेश के हिसाब से गुरुग्राम अच्छा विकल्प बन गया है। तो चलिए इनके बारे में विस्तार से जानते हैं।
द्वारका एक्सप्रेसवे
दिल्ली के महिबलपुर में शिव मूर्ति से शुरू होकर इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट जिस पर अभी काम जारी है वह द्वारका एक्सप्रेसवे या नॉर्दर्न पेरिफेरल रोड गुड़गांव में खेरकी दौला टोल प्लाजा तक बढ़ने वाला है। जो जून 2023 तक खुल सकता है। इससे द्वारका एक्सप्रेसवे दिल्ली और गुड़गांव के बीच सीधे संपर्क चैनल बन जाएगा। इससे दिल्ली-गुड़गांव एक्सप्रेसवे से भीड़-भाड़ कम हो जाएगी।
End Of Feed
अगली खबर