Stock To BUY Under Rs 100: खरीदें ये 100 से कम का शेयर, ICICI Securities को पूरा भरोसा, जानें कितनी कमाई की उम्मीद
Stock To BUY Under Rs 100: CICI Securities ने 100 रुपये से कम कीमत वाले Niva Bupa Health Insurance के शेयर पर BUY रेटिंग दी है। कंपनी का प्रदर्शन, क्लेम सेटलमेंट, सॉल्वेंसी और डिजिटल नेटवर्क इसे एक आकर्षक निवेश विकल्प बनाते हैं। टारगेट प्राइस ₹90 रखा गया है, जिससे 22% का संभावित रिटर्न अनुमानित है।

इस सस्ते शेयर में है बंपर कमाई का मौका! ICICI ने दिया BUY का सिग्नल
- Niva Bupa का क्लेम सेटलमेंट रेशियो 92% तक पहुंचा
- कंपनी का मार्केट शेयर FY19 के 4% से बढ़कर FY25 में 9.4% हुआ
- 75 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा शेयर, टारगेट 90 रुपये तय किया गया
Stock To BUY Under Rs 100: ICICI Securities ने हाल ही में सूचीबद्ध Niva Bupa Health Insurance के शेयर पर BUY रेटिंग दी है। यह शेयर वर्तमान में 100 रुपये से नीचे ट्रेड कर रहा है और इसमें लगभग 22% का संभावित लाभ देखा जा रहा है। दिसंबर 2024 में हुए IPO में इस शेयर को 74 रुपये के भाव पर लॉन्च किया गया था। Niva Bupa ने FY20 से FY25 के बीच 40% CAGR के साथ हेल्थ इंश्योरेंस प्रीमियम में तेजी से बढ़ोतरी की है। FY2019 में 4% की मार्केट शेयर से बढ़कर FY2025 के पहले 11 महीनों में यह 9.4% तक पहुंच गई है। पिछले 6 वर्षों में कंपनी का औसत लॉस रेशियो 58% रहा है।
शेयर खरीदने के 5 बड़े कारण
1. मास अफ्लुएंट सेगमेंट में मजबूत पकड़ - कंपनी की प्रति पॉलिसी टिकेट साइज अधिक है।
2. क्लेम सेटलमेंट रेशियो 91.9% (FY24) - यह 92.1% (9MFY25) रहा। 30 मिनट से कम में अधिकांश कैशलेस क्लेम प्रोसेस।
3. डायवर्सिफाइड डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क - एजेंट्स, ब्रोकर्स, डायरेक्ट और ऑनलाइन चैनल्स में मजबूत उपस्थिति।
4. 303% सॉल्वेंसी रेशियो - बैलेंस्ड इन्वेस्टमेंट मैनेजमेंट से जोखिम कम।
5. अनुभवी मैनेजमेंट और प्रतिष्ठित प्रमोटर्स - Bupa Global जैसे वैश्विक स्वास्थ्य बीमा विशेषज्ञ के समर्थन से स्थायित्व।
Niva Bupa शेयर प्राइस टारगेट 2025
ईटी नाउ के मुताबिक ICICI Securities ने इस शेयर का टारगेट प्राइस 90 रुपये तय किया है, जो कि वर्तमान कीमत 75.75 रुपये (17 अप्रैल, NSE) से करीब 22% अधिक है। यह शेयर BSE SmallCap इंडेक्स का हिस्सा है और इसका मार्केट कैप 13,852 करोड़ रुपये है। इसका 52-सप्ताह का दायरा 109.34 रुपये से 68.54 रुपये तक रहा है।
डिस्क्लेमर : यहां शेयर बाजार में निवेश की सलाह नहीं दी गई है। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजार, ...और देखें

हिंडनबर्ग केस: लोकपाल ने पूर्व सेबी प्रमुख माधबी पुरी बुच को दी क्लीन चिट, कहा-कोई ठोस सबूत नहीं

Gold-Silver Price Today 28 May 2025: आज क्या है सोने-चांदी के दाम, जानें अपने शहर के रेट

Hero Fincorp IPO: हीरो मोटोकॉर्प की फाइनेंशियल सर्विसेज यूनिट हीरो फिनकॉर्प लाएगी IPO, SEBI ने दिखाई हरी झंडी

Ayushman Bharat Card: 70+ बुजुर्ग 5 लाख रुपये के मुफ्त इलाज के लिए कैसे पाएं आयुष्मान भारत वय वंदना कार्ड, जानें आवेदन का तरीका

ITC Share: ब्लॉक डील के बाद गिरा ITC का शेयर, ब्रिटिश अमेरिकन टोबैको ने घटाई हिस्सेदारी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited