Stock Market Tips: इन 6 शेयर्स पर रखें नजर, फंडामेंटल मजबूत, मिल सकता है अच्छा रिटर्न

Stock Market Tips: भारतीय रिजर्व बैंक ((RBI) की मौद्रिक नीति समिति (MPC) के फैसले के फैसले के बाद भारतीय शेयर बाजार ने गुरुवार के दिन अपने इंट्राडे लो से जोरदार वापसी की। जहां निफ्टी 42 अंक ऊपर 17,599 के स्तर पर बंद हुआ तो वहीं, सेंसेक्स 143 अंक चढ़कर 59,832 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक इंडेक्स में 41 अंक की बढ़ोतरी हुई और यह 41,041 के स्तर पर बंद हुआ।

Stock Market Tips:

Stock Market Tips: अगले हफ्ते शेयर मार्केट।

Stock Market Tips: भारतीय रिजर्व बैंक ((RBI) की मौद्रिक नीति समिति (MPC) के फैसले के फैसले के बाद भारतीय शेयर बाजार ने गुरुवार के दिन अपने इंट्राडे लो से जोरदार वापसी की। जहां निफ्टी 42 अंक ऊपर 17,599 के स्तर पर बंद हुआ तो वहीं, सेंसेक्स 143 अंक चढ़कर 59,832 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक इंडेक्स में 41 अंक की बढ़ोतरी हुई और यह 41,041 के स्तर पर बंद हुआ। ऐसे में आज ईटी नाउ स्वेदेश के मुताबिक आपको अगले हफ्ते के 5 शेयर के बारे में बता रहे हैं जिन पर आप अगले कारोबारी दिन में नजर रख सकते हैं।

1. टाटा स्टील- घरेलू मार्केट में डिलीवरी 9 फीसदी बढ़कर तिमाही दर तिमाही 5.15mn टन हो गई है। वहीं यूरोप में डिलीवरी 7 फीसदी बढ़कर तिमाही दर तिमाही 2.13 मिलियन टन हो गई है।

2. TTK हेल्थकेयर- डीलिस्टिंग पर 20 अप्रैल को बोर्ड बैठक होगी। जिसमें बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) से डीलिस्टिंग पर विचार किया जाएगा। इसका वर्तमान में करीब 1700 करोड़ का मार्केटकैप है।

3. चोला इन्वेस्टमेंट- डिस्बर्समेंट सालाना आधार पर 65 फीसदी बढ़कर 21,029 करोड़ हुआ।

4. इक्विटास SFB - ग्रास लोन सालाना 36 फीसदी बढ़कर 20597 करोड़ रुपये हुई।

5. RVNL- RVNL को रेलवे से 121 करोड़ का ऑर्डर मिल चुका है।

6. उज्जिवन SFB- डिपॉजिट सालाना 39 फीसदी बढ़कर 25481 करोड़ रुपये पहुंचा, जबकि लोन 33 फीसदी बढ़कर 24114 करोड़ हुआ।

Disclaimer: शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। इसमें निवेश में उतार-चढ़ाव दोनों हो सकते हैं। ऐसे में निवेश करने से पहले जोखिम को समझ लें और एक्सपर्ट की राय जरूर लें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

आशीष कुशवाहा author

आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजार, ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited