SBI Share Target: SBI के शेयर ने 2 महीनों में दिया 2 साल की FD से बेहतर रिटर्न, आगे भी कमाई का चांस, जानें टार्गेट

SBI Share Price Target: मार्केट एक्सपर्ट आदित्य अरोड़ा ने एसबीआई के शेयरों में निवेश की सलाह दी है। उन्होंने इसके लिए BUY रेटिंग बरकार रखी है। बात करें टार्गेट की तो उन्होंने एसबीआई के लिए 799 का टार्गेट प्राइस दिया है, जो कि इस समय 752.60 रु पर है।

SBI में निवेश की सलाह

मुख्य बातें
  • SBI के लिए BUY रेटिंग
  • 799 रु तक जा सकता है शेयर
  • 728 रु का रखें स्टॉप लॉस

SBI Share Price Target: बीते दो महीनों में देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई (SBI) के शेयर ने 16 फीसदी से अधिक रिटर्न दिया है। इतना रिटर्न आपको एसबीआई की एफडी पर करीब 2 सालों में मिलेगा। 1 अप्रैल को करीब सवा 1 बजे बीएसई पर बैंक का शेयर 752.60 रु पर है। मौजूदा स्तर से बैंक के शेयर के ऊपर जाने की उम्मीद है। एक मार्केट एक्सपर्ट ने एसबीआई के शेयरों में निवेश की सलाह दी है। आगे जानिए कितना है एसबीआई के लिए टार्गेट।

ये भी पढ़ें -

कितना है शेयर का प्राइस टार्गेट

ईटी नाउ स्वदेश के साथ बातचीत में मार्केट एक्सपर्ट आदित्य अरोड़ा ने एसबीआई के शेयरों में निवेश की सलाह दी है। उन्होंने इसके लिए BUY रेटिंग बरकार रखी है। बात करें टार्गेट की तो उन्होंने एसबीआई के लिए 799 का टार्गेट प्राइस दिया है, जो कि इस समय 752.60 रु पर है।

End Of Feed