Zomato Share: जोमैटो का शेयर दे सकता है 20% रिटर्न, 250 रु का है टार्गेट, 2024 में किया मालामाल

Zomato Share Price: जेएम फाइनेंशियल ने जोमैटो को 250 रुपये के टार्गेट प्राइस के साथ खरीदने की सलाह दी है। जोमैटो लिमिटेड के शेयर का मौजूदा प्राइस 207.90 रुपये है। यानी ये मौजूदा स्तर से 20 फीसदी से अधिक रिटर्न दे सकता है।

जोमैटो का शेयर दे सकता है 20% रिटर्न

मुख्य बातें
  • जोमैटो के शेयर में निवेश की सलाह
  • 250 रु का है टार्गेट
  • 2024 में दिया 67 फीसदी रिटर्न

Zomato Share Price Target: सोमवार को जोमौटो का शेयर 0.40 रु या 0.19 फीसदी की मजबूती के साथ 207.90 रु पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की मार्केट कैपिटल 1.80 लाख करोड़ रु है। कंपनी का शेयर BSE पर 207.5 रु के पिछले बंद स्तर के मुकाबले सुबह 208.05 रु पर खुला और कारोबार के दौरान 210 रु तक चढ़ा। बीते कुछ समय में जोमैटो के शेयर ने अच्छा परफॉर्मेंस किया है। बीते एक महीने में ये शेयर 14.3 फीसदी चढ़ा है। आगे इसके और भी रिटर्न देने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें -

250 रु तक जा सकता है शेयर

ईटी की रिपोर्ट के अनुसार जेएम फाइनेंशियल ने जोमैटो को 250 रुपये के टार्गेट प्राइस के साथ खरीदने की सलाह दी है। जोमैटो लिमिटेड के शेयर का मौजूदा प्राइस 207.90 रुपये है। यानी ये मौजूदा स्तर से 20 फीसदी से अधिक रिटर्न दे सकता है।

End Of Feed