IEX Share Price: IEX के शेयर पर क्या है एक्सपर्ट की राय, पावर सेक्टर में किन कंपनियों में पैसा लगाना है बेहतर, जानें

IEX Share Price Target: गौरांग शाह के अनुसार पिछले कुछ महीनों में ये शेयर हाई लेवल से नीचे गिरा है। वरना उससे पहले हर दूसरा-तीसरा छोटा निवेशक आईईएक्स में पैसा लगा रहा था। जिन निवेशकों के पोर्टफोलियो में ये शेयर होगा वे नुकसान में होंगे।

IEX Share Price Target

आईईएक्स शेयर प्राइस

मुख्य बातें
  • IEX पर एक्सपर्ट ने दी सलाह
  • बाकी पावर कंपनियों पर भी दी सलाह
  • सोलर एनर्जी में एंट्री कर रही हैं पावर कंपनियां

IEX Share Price Target: शेयर बाजार में कम समय में अच्छा रिटर्न मिल जाता है। मगर आपके पास सही शेयर होना चाहिए। सही शेयर चुनने के लिए आप या तो रिसर्च करें या फिर मार्केट एक्सपर्ट या ब्रोकरेज फर्म की सलाह मानें। ईटी नाउ स्वदेश के साथ बातचीत में मार्केट एक्सपर्ट गौरांग शाह ने Indian Energy Exchange (IEX) के शेयर को लेकर अपनी सलाह पेश की है। उन्होंने IEX पर अपनी स्ट्रेटेजी बताई है। आगे जानिए क्या है उनकी इस शेयर पर सलाह।

ये भी पढ़ें -

OYO IPO: OYO ने वापस लिया IPO आवेदन, 3750 करोड़ रु जुटाने के बाद दोबारा करेगी अप्लाई

निवेशकों का रहा फोकस

गौरांग शाह के अनुसार पिछले कुछ महीनों में ये शेयर हाई लेवल से नीचे गिरा है। वरना उससे पहले हर दूसरा-तीसरा छोटा निवेशक आईईएक्स में पैसा लगा रहा था। जिन निवेशकों के पोर्टफोलियो में ये शेयर होगा वे नुकसान में होंगे।

पावर सेक्टर में किन कंपनियों में लगाएं पैसा

शाह के अनुसार यदि आपको पावर सेक्टर में निवेश करना है तो टाटा पावर, एनटीपीसी, सीएससी और पावर ग्रिड जैसी कंपनियां अच्छा ऑप्शन हो सकती हैं। ये कंपनियां अब सोलर एनर्जी की तरफ भी फोकस कर रही हैं। उनके मुताबिक यदि आपको आईईएक्स से डर लग रहा है तो इन बाकी कंपनियों का रुख करें।

कैसा रहा आईईएक्स का परफॉर्मेंस

  • बीते 5 दिनों आईईएक्स का शेयर 9.5 फीसदी चढ़ा है
  • एक महीने में ये 6.35 फीसदी ऊपर गया है
  • 2024 में अब तक ये 5.63 फीसदी फिसला है
  • 6 महीनों में ये 14.79 फीसदी ऊपर गया है
  • बीते शनिवार को इसका शेयर 6.96 फीसदी की मजबूती के साथ 158.35 रु पर बंद हुआ

डिस्क्लेमर : इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें। यहां पर दी गई सलाह ईटी नाउ स्वदेश की रिपोर्ट के आधार पर है और शेयर पर राय ईटी नाउ स्वदेश को मार्केट एक्सपर्ट द्वारा दी गई जानकारी पर आधारित है। टाइम्स नाउ नवभारत डॉट कॉम निवेश पर अपनी कोई सलाह नहीं दे रहा है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited