Stocks To Buy Today: बजट से पहले खरीद लें ये शेयर, SBI-LIC समेत कई स्टॉक्स में कमाई का मौका, ब्रोकरेज फर्म ने दी दांव लगाने की सलाह
Stocks To Buy Today in Hindi: इरकॉन इंटरनेशनल के लिए भी 'एक्यूमलेट' दी गई है। कंपनी की वित्तीय स्थिति मजबूत है। पिछले 5 वर्षों में इसका ROE 17%, ऑपरेटिंग मार्जिन 7% से 10%, लाभ 16% की दर से बढ़ा और इसी अवधि में रेवेन्यू ग्रोथ लगभग 21% रही।
किन शेयरों में लगाएं दांव
- कई शेयरों में कमाई का मौका
- एसबीआई-एलआईसी में लगाएं दांव
- बजट से पहले खरीद लें शेयर
Top Stocks To Buy Today: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जुलाई की शुरुआत में केंद्रीय बजट 2024 पेश करेंगी। इस दौरान वह अगले पांच वर्षों के लिए नरेंद्र मोदी सरकार के लक्ष्यों को भी सामने रखेंगी। रिफॉर्म्स का अगला फेज, जिसे वित्त मंत्री ने फरवरी के अंतरिम बजट में पेश किया था, पर भी व्यापक रोशनी डाली जाएगी। ब्रोकरेज फर्म, चोला सिक्योरिटीज़ ने आगामी बजट 2024-2025 के लिहाज से कुछ शेयर चुने हैं। इन शेयरों का होल्डिंग पीरियड वित्त वर्ष 2024-25 हो सकता है। ब्रोकरेज फर्म को नई गठित सरकार के मौजूदा नीतियों और स्ट्रक्चरल रिफॉर्म फ्रेमवर्क को बरकरार रखने की उम्मीद है। ऐसे में कौन से शेयर अच्छा रिटर्न दे सकते हैं, आइए जानते हैं चोला सिक्योरिटीज की राय।
ये भी पढ़ें -
Top Stock to Buy Today (आज खरीदने के स्टॉक):
रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL)
यह पीएसयू नई रेलवे लाइनें बिछाने, मौजूदा अन-इलेक्ट्रिफाइड रेल नेटवर्क और नए रेल नेटवर्क के इलेक्ट्रिफिकेशन में लगी हुई है। चोला सिक्योरिटीज ने इसके लिए 'एक्यूमलेट' रेटिंग दी है।
इरकॉन इंटरनेशनल
इरकॉन इंटरनेशनल के लिए भी 'एक्यूमलेट' दी गई है। कंपनी की वित्तीय स्थिति मजबूत है। पिछले 5 वर्षों में इसका ROE 17%, ऑपरेटिंग मार्जिन 7% से 10%, लाभ 16% की दर से बढ़ा और इसी अवधि में रेवेन्यू ग्रोथ लगभग 21% रही।
हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स
हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स के लिए भी 'एक्यूमलेट' रेटिंग है। कंपनी के पास 94000 करोड़ रु के ऑर्डर हैं, जिनमें साल दर साल आधार पर 15 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।
डीसीएक्स सिस्टम
डीसीएक्स सिस्टम रडार सिस्टम, सेंसर, इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर सिस्टम, मिसाइल और कम्युनिकेशन सिस्टम को इंटीग्रेट करने में माहिर है। ब्रोकरेज फर्म ने स्टॉक के लिए 'ACCUMALATE' रेटिंग दी है।
जनरल इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया
यह कंपनी भारत में डायरेक्ट जनरल इंश्योरेंस कंपनियों को पुनर्बीमा सर्विस देती है। इसके शेयर भी खरीदने की सलाह है। इसकी बिजनेस प्रोफाइल कई अलग-अलग रीइंश्योरेंस सेगमेंट्स में अच्छी तरह से डायवर्सिफाई है।
भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC)
एलआईसी के पास कुल 411 करोड़ रुपये की एसेट्स और 51 लाख पॉलिसी हैं। वित्त वर्ष 2022-23 तक एलआईसी ने तेजी से ग्रोथ की है। यह 27.74 करोड़ पॉलिसी मैनेज कर रही है। एलआईसी में भी निवेश की सलाह दी गई है।
और किन शेयरों में खरीदारी की सलाह
ऊपर बताए गए शेयरों के अलावा भी चोला सिक्योरिटीज ने कुछ स्टॉक्स में पैसा लगाने की सलाह दी है। इनमें गुजरात मिनरल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन, एसबीआई, टेक्समैको रेल एंड इंजीनियरिंग और आईसीआईसीआई बैंक शामिल हैं।
डिस्क्लेमर : इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें। यहां पर दी गई सलाह ईटी नाउ स्वदेश की रिपोर्ट के आधार पर है और शेयर पर राय ईटी नाउ स्वदेश को ब्रोकरेज फर्म द्वारा दी गई जानकारी पर आधारित है। टाइम्स नाउ नवभारत डॉट कॉम निवेश पर अपनी कोई सलाह नहीं दे रहा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर व...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited