Stocks To Buy Today: बजट से पहले खरीद लें ये शेयर, SBI-LIC समेत कई स्टॉक्स में कमाई का मौका, ब्रोकरेज फर्म ने दी दांव लगाने की सलाह

Stocks To Buy Today in Hindi: इरकॉन इंटरनेशनल के लिए भी 'एक्यूमलेट' दी गई है। कंपनी की वित्तीय स्थिति मजबूत है। पिछले 5 वर्षों में इसका ROE 17%, ऑपरेटिंग मार्जिन 7% से 10%, लाभ 16% की दर से बढ़ा और इसी अवधि में रेवेन्यू ग्रोथ लगभग 21% रही।

किन शेयरों में लगाएं दांव

मुख्य बातें
  • कई शेयरों में कमाई का मौका
  • एसबीआई-एलआईसी में लगाएं दांव
  • बजट से पहले खरीद लें शेयर

Top Stocks To Buy Today: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जुलाई की शुरुआत में केंद्रीय बजट 2024 पेश करेंगी। इस दौरान वह अगले पांच वर्षों के लिए नरेंद्र मोदी सरकार के लक्ष्यों को भी सामने रखेंगी। रिफॉर्म्स का अगला फेज, जिसे वित्त मंत्री ने फरवरी के अंतरिम बजट में पेश किया था, पर भी व्यापक रोशनी डाली जाएगी। ब्रोकरेज फर्म, चोला सिक्योरिटीज़ ने आगामी बजट 2024-2025 के लिहाज से कुछ शेयर चुने हैं। इन शेयरों का होल्डिंग पीरियड वित्त वर्ष 2024-25 हो सकता है। ब्रोकरेज फर्म को नई गठित सरकार के मौजूदा नीतियों और स्ट्रक्चरल रिफॉर्म फ्रेमवर्क को बरकरार रखने की उम्मीद है। ऐसे में कौन से शेयर अच्छा रिटर्न दे सकते हैं, आइए जानते हैं चोला सिक्योरिटीज की राय।

ये भी पढ़ें -

Top Stock to Buy Today (आज खरीदने के स्टॉक):

रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL)

यह पीएसयू नई रेलवे लाइनें बिछाने, मौजूदा अन-इलेक्ट्रिफाइड रेल नेटवर्क और नए रेल नेटवर्क के इलेक्ट्रिफिकेशन में लगी हुई है। चोला सिक्योरिटीज ने इसके लिए 'एक्यूमलेट' रेटिंग दी है।

इरकॉन इंटरनेशनल

इरकॉन इंटरनेशनल के लिए भी 'एक्यूमलेट' दी गई है। कंपनी की वित्तीय स्थिति मजबूत है। पिछले 5 वर्षों में इसका ROE 17%, ऑपरेटिंग मार्जिन 7% से 10%, लाभ 16% की दर से बढ़ा और इसी अवधि में रेवेन्यू ग्रोथ लगभग 21% रही।

End Of Feed