Discount on AC: 60% तक छूट के साथ खरीदें AC, विंडो-स्प्लिट सब पर मिल रहा ऑफर
Discount on AC: क्रोमा पर इस समय कई एसी भारी छूट के साथ मिल रहे हैं। इनमें 67200 रु की कीमत वाला Daikin 1.5 टन 5 स्टार इंवर्टर एसी आपको यहां 41990 रु में मिल जाएगा।

एसी पर मिल रही छूट
- एसी पर मिल रही छूट
- 60 फीसदी तक होगी बचत
- विंडो-स्प्लिट सभी तरह के एसी पर ऑफर
ये भी पढ़ें -
Kadaknath Chicken: कैसे शुरू करें कड़कनाथ चिकन का बिजनेस, 2 लाख लगाकर होगी 30 लाख की कमाई
Croma पर होगी 26000 रु तक की बचत
क्रोमा पर इस समय कई एसी भारी छूट के साथ मिल रहे हैं। इनमें 67200 रु की कीमत वाला Daikin 1.5 टन 5 स्टार इंवर्टर एसी आपको यहां 41990 रु में मिल जाएगा। वहीं 63990 रु वाला वोल्टास 1.5 टन 3 स्टार इंवर्टर एसी यहां से सिर्फ 32990 रु में मिल सकता है। क्रोमा पर ईएमआई ऑप्शन भी उपलब्ध है।
रिलायंस डिजिटल पर होगी कितनी बचत
रिलायंस डिजिटल पर 60990 रु की कीमत वाला लॉयड 1.5 टन 3 स्टार 5-इन-1 कन्वर्टिबल इन्वर्टर स्प्लिट एसी 38 फीसदी छूट के साथ 37990 रु में मिल रहा है। ये एसी 1842 रु की EMI पर भी मिल जाएगा।
रिलायंस डिजिटल पर LG 1.5 टन 3 स्टार इन्वर्टर विंडो AC 46 फीसदी डिस्काउंट के साथ 32990 रु की कीमत पर उपलब्ध है। वैसे इसका रेट 60990 रु है।
विजय सेल्स पर भी ऑफर
विजय सेल्स पर पैनासोनिक 1.5 टन (3 स्टार-इन्वर्टर) स्प्लिट एसी 37 फीसदी छूट के साथ 36990 रु में मिल रहा है। इसका MRP 36990 रु है। 75000 रु MRP वाला वाइस 1.5 टन (3 स्टार इन्वर्टर) स्प्लिट एसी 60 फीसदी छूट के साथ 29990 रु में मिल रहा है।
फ्लिपकार्ट पर क्या है ऑफर
फ्लिपकार्ट पर गोदरेज 5-इन-1 कन्वर्टिबल 2024 मॉडल 1.5 टन 5 स्टार स्प्लिट इन्वर्टर एसी पर 32 फीसदी छूट मिल रही है। ये 54990 रु MRP वाला एसी 36990 रु में मिल रहा है। फ्लिपकार्ट पर MarQ 2024 1.5 टन 5 स्टार स्प्लिट इन्वर्टर एसी 46 फीसदी छूट के साथ 31990 रु में मिल रहा है। वैसे इसका MRP 60 हजार रु है।
अमजेन का डिस्काउंट भी जानें
अमेजन पर AmazonBasics 1 टन 3 स्टार स्प्लिट एसी 19 फीसदी छूट के साथ 28750 रु पर मिलेगा, जबकि इसका MRP 35350 रु है। कॉम्फी 1.5 टन 3 स्टार नॉन-इन्वर्टर स्प्लिट एसी पर 22 फीसदी छूट मिल रहा है। इसका MRP है 49990 रु है, मगर आप इसे 39000 रु में खरीद सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

Times Now Summit 2025: ट्रेन की तरह एक्सप्रेसवे पर चलेंगे इलेक्ट्रिक बस-ट्रक, घंटों का सफर मिनटों में होगा पूरा; गडकरी का 1 लाख KM सड़क बनाने का है प्लान

Times Now Summit 2025: अमेरीकी टैरिफ से विकसित भारत तक, टाइम्स नाउ समिट में क्या कुछ बोले पीयूष गोयल

सेंसेक्स 318 अंक चढ़ा, FII की लिवाली और ब्लूचिप शेयरों में खरीदारी से शेयर बाजार में दिखा उछाल

Penny Stock: इस BSE स्मॉलकैप स्टॉक ने दिया 1096% का रिटर्न ! क्या आपके पास है?

Gold-Silver Price Today 27 March 2025: आज क्या है सोना-चांदी का दाम, चेक करें अपने शहर का रेट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited