MMTC से गोल्ड कॉइन खरीदना है फायदे का सौदा, 100% बायबैक समेत मिलेंगे ये 7 बेनेफिट

Buy Gold Coin From MMTC: आप एमएमटीसी-पीएएमपी रिटेल शॉप पर चल रहे सोने के रेट पर अपना सोना वापस बेच सकते हैं। आपके सोने के मूल्य पर कोई कटौती नहीं की जाएगी। ये एमएमटीसी से सोना खरीदने का एक बड़ा फायदा है।

Buy Gold Coin From MMTC

एमएमटीसी से सोने का सिक्का खरीदें

मुख्य बातें
  • एमएमटीसी से खरीदें गोल्ड कॉइन
  • मिलेंगे 7 बड़े बेनेफिट
  • 100% बायबैक की गारंटी
Buy Gold Coin From MMTC: फेस्टिव सीजन (Festive Season) चल रहा है। इस दौरान भारत में गोल्ड की खरीदारी (Gold Shopping) जमकर होती है। खास कर अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya) पर गोल्ड खरीदना शुभ माना जाता है। गोल्ड खरीदने के कई तरीके हैं। आप गोल्ड ज्वैलरी के अलावा, डिजिटल गोल्ड, गोल्ड बार और गोल्ड कॉइन भी खरीद सकते हैं। यदि आप गोल्ड कॉइन खरीदना चाहते हैं तो सरकारी कंपनी एमएमटीसी (MMTC) से एक अच्छा ऑप्शन हो सकती है। यहां से गोल्ड खरीदने पर आपको कई फायदे मिलेंगे।

एमएमटीसी-पीएएमपी का जॉइंट वेंचर

एमएमटीसी-पीएएमपी (MMTC-PAMP) पीएएमपी एसए (PAMP SA) और एमएमटीसी लिमिटेड के बीच एक जॉइंट वेंचर है। पीएएमपी स्विट्जरलैंड की कंपनी है। बता दें कि एमएमटीसी-पीएएमपी 24 कैरेट और 999.9 शुद्धता वाले सोने के कॉइन और बार ऑफर करती है।

कैसे खरीदें गोल्ड कॉइन

एमएमटीसी-पीएएमपी वेबसाइट पर जाएं
उनके 24K (999.9) सोने और चांदी के सिक्कों और बार के सेलेक्शन पर जाएं
इसके लिए आप सीधे इस लिंक पर भी जा सकते हैं
अपने सोने की क्वालिटी बताने वाला शुद्धता प्रमाणपत्र प्राप्त करें
फिर वहीं से पेमेंट कर दें

क्या मिलेंगे फायदे

  • शुद्ध सोना
  • बेहतरीन स्विस क्राफ्ट्समैनशिप
  • एक्स्ट्रा वेट
  • 100% सुनिश्चित बायबैक
  • लाइव मार्केट रेट पर क्वालिटी प्योर गोल्ड तक एक्सेस
  • कोई स्टोरेज चार्ज नहीं

वापस बेचना हो तो क्या करें

आप एमएमटीसी-पीएएमपी रिटेल शॉप पर चल रहे सोने के रेट पर अपना सोना वापस बेच सकते हैं। आपके सोने के मूल्य पर कोई कटौती नहीं की जाएगी। ये एमएमटीसी से सोना खरीदने का एक बड़ा फायदा है।

कई तरह के डिजाइन वाले कॉइन

एमएमटीसी पर आपको कई तरह के डिजाइन वाले गोल्ड कॉइन मिल जाएंगे। इनमें माता लक्ष्मी, भगवान गणेश, भगवान महावीर समेत कई अन्य डिजाइन और तस्वीर वाले गोल्ड कॉइन शामिल हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited