Akshaya Tritiya 2024: अक्षय तृतीया पर खरीद रहे हैं सोना? जान लीजिए कितना लगता है टैक्स
Gold Purchase Tax On Akshaya Tritiya 2024: अक्षय तृतीया पर सोना खरीदने जा रहे हैं। इससे पहले जान लें इस पर कितना टैक्स लगता है। सोना खरीदने पर टैक्स का निर्धारण निवेश के प्रकार के अनुसार अलग-अलग होता है।
सोना की खरीददारी पर भी लगता है टैक्स (तस्वीर-Canva)
Gold Purchase Tax On Akshaya Tritiya 2024: अक्षय तृतीया का दिन सोना और चांदी समेत कीमती चीजें खरीदने के लिए शुभ माना जाता है। हर साल अक्षय तृतीया या आखा तीज से पहले सोने की मांग बढ़ जाती है। लोग जमकर सोने की खरीददारी करने लगते हैं। अक्षय तृतीया देश भर में शुक्ल पक्ष के तीसरे दिन या 'तृतीया तिथि' को मनाया जाता है। इस साल अक्षय तृतीया 10 मई 2024 को मनाई जा रही है। अक्षय तृतीया को सोने और हीरे के गहने खरीदने के लिए भाग्यशाली दिन माना जाता है। लोग इस दिन सोने के गहने खरीदते हैं क्योंकि इसका धार्मिक महत्व होने के साथ-साथ स्टोर वैल्यू के रूप में कीमती धातु भी है। भारत में इस दिन लोग हर साल सोना खरीदते हैं, भले ही यह उनकी आय और खरीद क्षमता के अनुसार कम ही क्यों न हो। सोना खरीदने का फैसला लेने से पहले फायदे और नुकसान दोनों पर विचार करना चाहिए। हालांकि सोना एक अच्छा निवेश माना जाता है और तत्काल भुनाने में भी मदद मिलती है लेकिन इसमें निवेश से स्टॉक या बॉन्ड की तरह लगातार रिटर्न नहीं देता है। फिर इसमें निवेश नुकसानदेह नहीं के बराबर होता है।
सोने खरीद-बिक्री पर टैक्स
सोना खरीदने पर टैक्स का निर्धारण निवेश के प्रकार के अनुसार अलग-अलग होता है। मौजूदा समय में खरीदारों के लिए सोने में निवेश के कई विकल्प उपलब्ध हैं। निवेश के लिए फिजिकल सोना, डिजिटल सोना, स्वर्ण बांड और स्वर्ण ईटीएफ लोकप्रिय हैं। सोने की ज्वेलरी, सोने के बिस्कुट, गहने और सिक्के फिजिकल सोना हैं। सोना खरीदने वालों के लिए फिजिकल सोना हमेशा से एक लोकप्रिय निवेश विकल्प रहा है। जब आप फिजिकल सोना खरीदते हैं तो आपसे कुल मूल्य पर 3% जीएसटी लिया जाता है। बिक्री के समय आपको फिर से टैक्स का भुगतान करना पड़ता है। 3 साल से अधिक समय तक फिजिकल सोना रखने के बाद बेचने पर आपको इंडेक्सेशन बेनिफिट्स के साथ 20.8% लॉन्ग टर्म पूंजीगत लाभ (LTCG) टैक्स का भुगतान करना होता है। इस टैक्स में 20% टैक्स और 4% सेस शामिल है।
अगर आप सोना खरीदने के तीन साल के भीतर बेचते हैं तो आपको बिक्री से प्राप्त आय पर अपने इनकम टैक्स स्लैब के अनुसार टैक्स का भुगतान करना होगा। खरीद की तारीख से तीन साल पूरे होने से पहले सोना बेचने पर शॉर्ट टर्म पूंजीगत लाभ टैक्स (STCG) माना जाता है। अगर आप एक टैक्सपेयर के रूप में 30% टैक्स स्लैब के अंतर्गत आते हैं तो आप बिना किसी इंडेक्सेशन लाभ के अपनी सोने की संपत्ति बेचने से प्राप्त लाभ पर 30% टैक्स का भुगतान करना होगा।
ये भी पढ़ें- Akshaya Tritiya: एक रुपये में यहां मिल रहा सोना, जानें- खरीदने का क्या है तरीका
डिजिटल गोल्ड और गोल्ड बॉन्ड के लिए टैक्स नियम
बिक्री पर टैक्स के मामले में डिजिटल सोने को फिजिकल सोने की तरह ही माना जाता है। डिजिटल सोने को 36 महीने से अधिक समय तक रखने पर बेचने पर 20.8% की दर से LTCG लगाया जाता है। हालाकि सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (SGB) के लिए टैक्स नियम अलग हैं क्योंकि निवेशक इस पर ब्याज दर भी कमाते हैं। एसजीबी प्रति वर्ष 2.5% का रिटर्न देता है और इसकी मैच्योरिटी अवधि 8 वर्ष है। निवेशक को अपने इनकम टैक्स स्लैब के आधार पर ब्याज आय पर टैक्स का भुगतान करना होगा। मैच्योरिटी के समय लाभ को LTCG का भुगतान करने से छूट मिलती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
रामानुज सिंह अगस्त 2017 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। यहां वे असिस्टेंट एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। वह बिजनेस टीम में ...और देखें
Vedanta Demerger: 5 नहीं, अब 4 कंपनियों में होगा बंटवारा; शेयरहोल्डर्स को मिलेगा बड़ा फायदा!
Gold-Silver Price Today 18 January 2025: आज कितना है सोना-चांदी का रेट, जानें अपने शहर का भाव
Is Today Bank Holiday : क्या आज, 18 जनवरी 2025 को बैंक खुले रहेंगे या बंद? देखें छुट्टियों की लिस्ट
Share Market Today: तेजी थमी, लाल निशान में बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 423 तो निफ्टी 108 अंक फिसला
Gold-Silver Price Today 17 January 2025: सोना-चांदी के रेट में फिर बदलाव, बढ़े या घटे, जानें अपने शहर का भाव
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited