Nykaa से सामान खरीदना हो गया महंगा, कंपनी वसूल रही कन्वीनिएंस चार्ज

Nykaa Introduces Convenience Fees: नायका फैशन पर कन्वीनिएंस चार्ज के रूप में हर ऑर्डर पर 29 रु से 99 रु तक का चार्ज लिया जा रहा है। इस शुल्क को आइटम की समय पर डिलीवरी सुनिश्चित करने के लिए लिया जा रहा है।

Nykaa Introduces Convenience Fees

नायका पर लग रहा एक्स्ट्रा चार्ज

मुख्य बातें
  • नायका वसूलने लगी कन्वीनिएंस चार्ज
  • 29 रु से 99 रु तक का लगेगा एक्स्ट्रा चार्ज
  • मेन प्लेटफॉर्म पर इस तरह की फीस लागू नहीं
Nykaa Introduces Convenience Fees: ई-कॉमर्स कंपनी नायका (Nykaa) की सीईओ अद्वैत नायर (Adwaita Nayar) के अनुसार नायका फैशन ने सभी ऑर्डर पर अतिरिक्त शुल्क लगाना शुरू कर दिया है। कंपनी हर ऑर्डर पर कन्वीनिएंस चार्ज ले रही है। इसके साथ ही नायका से सामान खरीदना महंगा हो गया है। कंपनी ने प्रॉफिटेबिलिटी प्रोफाइल को बेहतर बनाने और कस्टमर बिहेवियर में सुधार करने के लिए यह कदम उठाया है।

कितना लग रहा चार्ज

आईएनसी 42 के अनुसार नायका फैशन पर कन्वीनिएंस चार्ज के रूप में हर ऑर्डर पर 29 रु से 99 रु तक का चार्ज लिया जा रहा है। इस शुल्क को आइटम की समय पर डिलीवरी सुनिश्चित करने के लिए लिया जा रहा है। फिलहाल ये चार्ज नायका फैशन पर लिया जा रहा है, जबकि इसके मेन प्लेटफॉर्म पर इस तरह की फीस नहीं ली जा रही है।

कर्मचारियों के इस्तीफे पर एमडी-सीईओ का बयान

बीते कुछ समय में नायका में कई सीनियर अधिकारियों ने इस्तीफे दिया। अब कंपनी की तरफ से इन इस्तीफों पर इसकी एक्जीक्यूटिव चेयरपर्सन, एमडी और सीईओ फाल्गुनी नायर ने बयान दिया है। नायर के मुताबिक टैलेंट पूल को अपग्रेड करने के चलते कंपनी ने अपने अधिकारियों की भूमिका का रीवैल्युएशन किया।
साथ ही उन्होंने जो लोग कंपनी से गए हैं, उनके लिए कहा कि उनमें से कोई किसी अहम पद पर नहीं था। कंपनी ने 11 अगस्त को अपने तिमाही नतीजे पेश किए थे। उसके बाद नायर ने कर्मचारियों के इस्तीफे पर ये बात कही।

कैसे रहे कंपनी के नतीजे

नायका को ऑपरेट करने वाली एफएसएन ई-कॉमर्स वेंचर्स का मुनाफा साल-दर-साल आधार पर लगभग 27 प्रतिशत की गिरावट के साथ 2023-24 की पहली तिमाही में 4.6 करोड़ रुपये रह गया।
कंपनी स्तर पर, एफएसएन ई-कॉमर्स वेंचर्स ने 5.4 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया, जो कि पिछले साल की अप्रैल-जून तिमाही में 5 करोड़ रुपये से लगभग 8 प्रतिशत अधिक रहा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited