डेली 200 रु बचा कर सिर्फ 5 साल में बन जाएंगे 5 लाख, मुसीबत के समय तुरंत मिलेगा पैसा

अगर 200 रु रोज बचाकर म्यूचुअल फंड में निवेश किये जाएं तो आप 5 साल में 5 लाख का फंड तैयार कर सकते हैं। ये कैलकुलेशन 12 फीसदी के अनुमानित रिटर्न के आधार पर की गई है।

5 साल में म्यूचुअल फंड से बनाएं 5 लाख का फंड

मुख्य बातें
  • MF में निवेश करके 5 साल में पाएं 5 लाख
  • डेली बचाने होंगे 200 रु
  • म्यूचुअल फंड स्कीम में करना होगा निवेश

Mutual Fund SIP Calculator : अगर आप ये सोचते हैं कि निवेश केवल बड़ी रकम से किया जा सकता है तो यह गलत है। आप बहुत छोटी-छोटी बचत के जरिए भी निवेश कर सकते हैं। पोस्ट ऑफिस स्कीमों को छोटी बचत योजना कहा जाता है, पर यहां रिटर्न सीमित है। आप इसके बजाय म्यूचुअल फंड में छोटी बचत जमा कर सकते हैं, जहां ज्यादा रिटर्न की उम्मीद रहती है।

संबंधित खबरें

यहां छोटी बचत से हमारा मतलब है डेली 200 रु। आप डेली 200 रु बचा कर केवल 5 साल में 5 लाख का फंड तैयार कर सकते हैं।

संबंधित खबरें

म्यूचुअल फंड एसआईपी कैलकुलेटर

संबंधित खबरें
End Of Feed