इस शख्स पर होगी Byju की नैया पार लगाने की जिम्मेदारी, Tata के लिए कर चुका है खास काम

Arjun Mohan Byju India's New CEO: अर्जुन मोहन की तो वे एक अनुभवी प्रोफेशनल हैं। लिंक्डइन के अनुसार अर्जुन एजुकेशन कंपनी अपग्रेड के सीईओ रहे हैं। साथ ही वे टाटा संस में सेंट्रल कैडर (टीएएस मैनेजर) रहे हैं। वे टाटा ग्रुप की टाइटन में नेशनल सेल्स एंड ऑपरेशंस मैनेजर भी रहे हैं।

अर्जुन मोहन बायजू (भारत) के नए सीईओ

मुख्य बातें
  • अर्जुन मोहन बने बायजूस के सीईओ
  • टाटा के लिए कर चुके हैं काम
  • कई सेक्टरों का है अनुभव

Arjun Mohan Byju India's New CEO: टॉप लेवल पर बदलाव करते हुए समस्याओं से जूझ रही एडटेक कंपनी बायजू (Byju) ने मृणाल मोहित (Mrinal Mohit) की जगह अर्जुन मोहन (Arjun Mohan) को अपना चीफ एग्जीक्यूटिव, भारत (India CEO) किया है। मोहित कंपनी में लगभग 10 साल बिताने के बाद इसे छोड़ने जा रहे हैं। वह संस्थापक बायजू रवींद्रन (Byju Raveendran) के करीबी लेफ्टिनेंट रहे हैं।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

टाटा के लिए कर चुके हैं काम

संबंधित खबरें
End Of Feed