Byju's-BCCI: बायजू ने BCCI को दिए 75 करोड़, नहीं चलेगी दिवालिया कार्यवाही, फाउंडर रवींद्रन को बड़ी राहत

Byju's-BCCI: बायजू रवींद्रन के भाई रिजू रविंद्रन ने 31 जुलाई को बीसीसीआई को 50 करोड़ रुपये और शुक्रवार को 25 करोड़ रुपये का भुगतान किया। बाकी 83 करोड़ रुपये आरटीजीएस के जरिए नौ अगस्त को जमा किए जाएंगे। जिसके बाद उसे राहत मिली है।

Byju's को बड़ी राहत

Byju's-BCCI:एडुटेक कंपनी बायजू (Byju's) को बड़ी राहत मिली है। कंपनी ने शुक्रवार को कहा कि उसकी संचालक कंपनी 'थिंक एंड लर्न' के खिलाफ दिवाला कार्यवाही रद्द करने का एनसीएलएटी का आदेश कंपनी और उसके संस्थापकों के लिए एक बड़ी जीत है। इसके पहले राष्ट्रीय कंपनी कानून अपीलीय न्यायाधिकरण (NCLAT) ने भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के साथ कंपनी के 158 करोड़ रुपये के बकाया निपटान समझौते को मंजूरी दे दी है। इसके साथ ही बायजू के खिलाफ दिवाला कार्यवाही को भी रद्द कर दिया गया है।यह एक ऐसा कदम है, जिसके बाद संस्थापक बायजू रवींद्रन को प्रभावी रूप से फर्म का नियंत्रण वापस मिल जाएगा।

फाउंडर रवींद्रन के लिए बड़ी राहत

कंपनी ने एक बयान में कहा कि यह घटनाक्रम बायजू और उसके संस्थापकों के लिए एक बड़ी जीत है।अपीलीय न्यायाधिकरण के आदेश का स्वागत करते हुए रवींद्रन ने कहा, एनसीएलएटी का यह आदेश सिर्फ एक कानूनी जीत नहीं है, बल्कि पिछले दो सालों में हमारे बायजू परिवार के साहसपूर्ण प्रयासों का प्रमाण है।बयान में रवींद्रन ने कहा कि हमारी संस्थापक टीम के सदस्यों ने इस सपने को साकार करने के लिए अपने दिल और आत्मा के साथ अपनी पूरी बचत भी झोंक दी है। इसके लिए उन्हें बहुत ज़्यादा कीमत चुकानी पड़ी है। बायजू के हर साथी ने अभूतपूर्व चुनौतियों के बावजूद अथक परिश्रम करते हुए असाधारण लचीलापन दिखाया है। उनका सामूहिक त्याग मुझे विनम्र बनाता है और मैं उनमें से सबका दिल से आभारी हूं।

Byju's, BCCI में क्या हुआ समझौता

End Of Feed