Byju's Crisis:बायजू की EGM में शामिल नहीं होगा रवींद्रन और उनका परिवार, क्या अपनी ही कंपनी से हो जाएंगे बाहर
Byju's Crisis: बायजू रवींद्रन या कोई अन्य बोर्ड सदस्य इस अमान्य ईजीएम में शामिल नहीं होंगे। इसका मतलब है कि अभी बुलाए जाने पर भी ईजीएम में जरूरी कोरम नहीं होगा और एजेंडा पर चर्चा या मतदान को आगे नहीं बढ़ाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि बायजू के संरक्षक के रूप में कानून की स्थापित प्रक्रियाओं का सम्मान करना और कंपनी की अखंडता की रक्षा करना संस्थापकों की जिम्मेदारी है।
बायजू रविंद्रन
Byju's Crisis:बायजू की मूल शिक्षा प्रौद्योगिकी कंपनी थिंक एंड लर्न प्राइवेट लिमिटेड के संस्थापक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) रवींद्रन बायजू के साथ-साथ निदेशक मंडल के सदस्य भी कंपनी के चुनिंदा निवेशकों द्वारा बुलाई गई असाधारण आम बैठक (ईजीएम) में शामिल नहीं होंगे। कंपनी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। बायजू के शेयरधारक कथित ‘कुप्रबंधन और विफलताओं’ को लेकर संस्थापक सीईओ बायजू रवींद्रन और उनके परिवार के सदस्यों को बाहर करने के लिए कुछ निवेशकों द्वारा लाए गए प्रस्ताव पर शुक्रवार को मतदान करेंगे।बायजू ने ईजीएम को ‘प्रक्रियात्मक रूप से अमान्य’ और कंपनी के नियमों और शेयरधारक के समझौते का उल्लंघन बताया है।
क्यों नहीं होंगे शामिल
इस फैसले पर बायजू के प्रवक्ता ने कहा कि बायजू रवींद्रन या कोई अन्य बोर्ड सदस्य इस अमान्य ईजीएम में शामिल नहीं होंगे। इसका मतलब है कि अभी बुलाए जाने पर भी ईजीएम में जरूरी कोरम नहीं होगा और एजेंडा पर चर्चा या मतदान को आगे नहीं बढ़ाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि बायजू के संरक्षक के रूप में कानून की स्थापित प्रक्रियाओं का सम्मान करना और कंपनी की अखंडता की रक्षा करना संस्थापकों की जिम्मेदारी है।
इस बीच फाउंडर के खिलाफ ईडी का एक्शन
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा) के तहत जांच के सिलसिले में बायजूस के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) बायजू रवींद्रन के खिलाफ जारी ‘लुकआउट सर्कुलर’ (एलसी) को अपग्रेड करते हुए उन्हें विदेश जाने से रोकने की मांग की है। पहले इस तरह के अलर्ट का मतलब था कि आव्रजन अधिकारियों को विभिन्न माध्यम से उसकी गतिविधियों के बारे में एजेंसी को सूचित करना था।आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि एक साल से अधिक पुराने एलसी को निवेशकों की चिंताओं और रवींद्रन तथा कुछ अन्य के खिलाफ चल रहे फेमा उल्लंघन के मामले के मद्देनजर कुछ समय पहले संशोधित किया गया था। बायजूस की ओर से इस घटनाक्रम पर कोई टिप्पणी नहीं की गई है। बताया जाता है कि रवींद्रन फिलहाल दुबई में हैं। एजेंसी ने पिछले साल नवंबर में विदेशी मुद्रा उल्लंघन (फेमा) को लेकर 9,300 करोड़ रुपये से अधिक का ‘कारण बताओ नोटिस’ बायजूस और रवींद्रन को भेजा था।
क्यों बुलाई गई EGM
कर्नाटक उच्च न्यायालय ने बुधवार को ‘थिंक एंड लर्न प्राइवेट लिमिटेड’ के चुनिंदा निवेशकों (बायजूस के मालिक) द्वारा रवींद्रन और उनके परिवार को एडटेक कंपनी के नेतृत्व से बाहर करने के लिए बुलाई गई एक आपातकालीन शेयरधारक बैठक पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था।अदालत ने अंतरिम राहत दी कि शुक्रवार को होने वाली ईजीएम में पारित किया गया कोई भी प्रस्ताव अदालत की अगली सुनवाई से पहले लागू नहीं किया जा सकता है।बायजूस के चुनिंदा शेयरधारकों ने 23 फरवरी को होने वाली असाधारण आम बैठक (ईजीएम) को लेकर नोटिस जारी किया है, जिसमें एडटेक फर्म के कामकाज में कई विसंगतियों का आरोप लगाते हुए इसके नेतृत्व में बदलाव की मांग की गई है।इस बीच, रवींद्रन ने बुधवार को शेयरधारकों को एक पत्र जारी कर सभी निवेशकों से कंपनी द्वारा जारी 20 करोड़ अमेरिकी डॉलर के राइट्स इश्यू में भाग लेने की अपील की। बाद में उन्होंने बताया कि राइट्स इश्यू को पूरी तरह से खरीद लिया गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
Suzlon Energy News: सुजलॉन एनर्जी पर ये कैसी खबर, निवेशकों में हड़कंप! जानें ये जरूरी अपडेट
Upcoming IPO: प्राइमरी मार्केट में सुस्ती ! अगले हफ्ते नहीं आएगा कोई नया IPO, मगर इन 3 इश्यू में कर सकेंगे निवेश
Gold Price Outlook: जल्द 96000 रु तक जा सकता है गोल्ड, टूट जाएंगे सारे रिकॉर्ड, आखिर क्या है वजह
Rule Change: 1 अप्रैल से बदलेंगे ये 5 बड़े नियम! LPG सिलेंडर की कीमत, बैंकिंग और टैक्स पर पड़ेगा सीधा असर
BSE Bonus Share Issue: बिना पैसे खर्च किए FREE में मिलेंगे BSE के बोनस शेयर, आज होगा बड़ा फैसला, चेक करें डिटेल
TS Telangana Board Inter Result 2025: कब जारी हो सकता है तेलंगाना बोर्ड इंटर का रिजल्ट, यहां देखें लेटेस्ट अपडेट
DC vs SRH Match Toss Update: आज का टॉस किसने जीता, दिल्ली कैपिटल्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद
April Fool Day 2025: जानें कब और क्यों मनाते हैं अप्रैल फूल डे, कहां से हुई इसकी शुरुआत और अपनों को भेजें ऐसे मजेदार मैसेज और जोक्स
Odisha Train Accident: ओडिशा में फिर बड़ा ट्रेन हादसा, कटक में एसएमवीटी बेंगलुरु-कामाख्या एसी एक्सप्रेस के 11 डिब्बे पटरी से उतरे
World Idli Day: टेस्टी भी.. हेल्दी भी, ये साउथ इंडियन डिश है स्वाद और सेहत का परफेक्ट कॉम्बिनेशन, फायदे कर देंगे हैरान
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited