Byju's Salary Crisis: बायजू ने कर्मचारियों को देना शुरू किया मार्च का वेतन, उधार के पैसों से किया जुगाड़

Byju's Giving Salary To Employees: बायजू ब्रांड की मालिक एजुकेशन टेक्नोलॉजी फर्म थिंक एंड लर्न ने नौ दिन की देरी के बाद अपने कर्मचारियों को मार्च का वेतन देना शुरू कर दिया है। सूत्रों ने यह जानकारी देते हुए कहा कि पेमेंट प्रोसेस अगले 10 दिन में पूरी होने की उम्मीद है।

बायजू दे रही कर्मचारियों को सैलरी

मुख्य बातें
  • बायजू देने लगी सैलरी
  • मार्च की सैलरी दे रही
  • उधार लेकर दे रही सैलरी

Byju's Giving Salary To Employees: बायजू ब्रांड की मालिक एजुकेशन टेक्नोलॉजी फर्म थिंक एंड लर्न ने नौ दिन की देरी के बाद अपने कर्मचारियों को मार्च का वेतन देना शुरू कर दिया है। सूत्रों ने यह जानकारी देते हुए कहा कि पेमेंट प्रोसेस अगले 10 दिन में पूरी होने की उम्मीद है। कंपनी ने कर्मचारियों को भेजे पत्र में इस देरी के लिए चार निवेशकों के समूह को जिम्मेदार ठहराया है। बायजू ने कर्मचारियों को एक ईमेल में कहा है कि हमें आपको यह बताते हुए खुशी हो रही है कि सैलरी डिस्ट्रिब्यूशन आज शुरू हो गया है और अगले 10 दिन में पूरा हो जाएगा।

ये भी पढ़ें -

उधार के पैसों से दे रही सैलरी

कंपनी ने कहा है कि हमारे प्रयासों के बावजूद, चार विदेशी निवेशकों की कार्रवाई के चलते हमें अभी तक राइट इश्यू से जुटाए गए फंड तक एक्सेस नहीं मिला है। इसके बावजूद, हमने समय पर भुगतान सुनिश्चित करने के लिए एक अन्य विकल्प के तौर पर उधारी का इंतजाम किया है।

End of Article
काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर व...और देखें

Follow Us:
End Of Feed