Byju’s Crisis: बायजू के रवींद्रन ने कर्मचारियों को सैलरी देने के लिए गिरवी रखा घर, 15000 कर्मचारियों का अटका था वेतन

Byju’s Crisis: बायजू रवींद्रन ने कथित तौर पर कंपनी की वित्तीय चुनौतियों के बीच कर्मचारियों को मुआवजा देने के लिए धन जुटाने के लिए अपने आवास और अपने परिवार के सदस्यों के स्वामित्व वाले दोनों घरों को गिरवी रख दिया है।

बायजू के 15 हजार कर्मचारियों को दिया वेतन।

Byju’s Crisis: भारत के प्रमुख एडटेक फर्म बायजू की वित्तीय स्थितियां बेहद खराब हो चुकी हैं। कर्मचारियों की सैलरी तक देने के लिए स्टार्टअप कंपनी के पास पैसे नहीं है। बायजू के फाउंडर बायजू रवींद्रन ने कर्मचारियों की सैलरी देने के लिए अपना घर और परिवार के सदस्यों के घर गिरवी रख दिए हैं। करीब 12 मिलियन डॉलर ( करीब 100 करोड़ रुपए ) का लोन लेने के लिए अपने घरों को बायजू फाउंडर ने गिरवी रखा है।
संबंधित खबरें
टीओआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक, बायजू रवींद्रन ने कथित तौर पर कंपनी की वित्तीय चुनौतियों के बीच कर्मचारियों को मुआवजा देने के लिए धन जुटाने के लिए अपने आवास और अपने परिवार के सदस्यों के स्वामित्व वाले दोनों घरों को गिरवी रख दिया है। गिरवी रखी गई संपत्तियों में बेंगलुरू में परिवार के दो आवास के साथ साथ एप्सिलॉन में रवींद्रन का निर्माणाधीन विला है। यह विला शहर का शानदार गेटेड कम्युनिटी है। इसके एवज में बायूज रवींद्रन की कंपनी ने 12 मिलियन डॉलर का लोन लिया है। हालांकि, इस लोन डील का अभी खुलासा नहीं किया गया है।
संबंधित खबरें

बायजू के 15 हजार कर्मचारियों को दिया वेतन

संबंधित खबरें
End Of Feed