Byju’s फिर छंटनी का बना रहा प्लान! 1,000 कर्मचारी पर गिर सकती है गाज

बायजूस (Byju’s) छंटनी की तैयारी कर रही है। यह दूसरी बार होगा जब कंपनी लागत में कटौती करने के लिए यह कदम उठाएगी।

Byjus layoff

एडटेक स्टार्टअप कंपनी बायजूस

Byjus Layoff: बायजूस (Byju’s) छंटनी की तैयारी कर रही है। यह दूसरी बार होगा जब कंपनी लागत में कटौती करने के लिए यह कदम उठाएगी। ऑपरेशन को सुचारू रूप से चलाने के लिए कंपनी कई कर्मचारियों को नौकरी से निकाल सकती है। ईटी के मुताबिक निकाले जाने वाले कर्मचारियों में ज्यादातर ऑन-ग्राउंड सेल्स टीम्स के कॉन्ट्रैक्ट स्टाफ हो सकते हैं। कंपनी इन्हें थर्ड पार्टी कर्मचारियों के रूप में नौकरी में रखती है।

हजारों की तदाद में कर्मचारियों की हो सकती है छंटनी

रिपोर्ट के मुताबिक इस छंटनी से लगभग 1,000 कर्मचारियों प्रभावित हो सकते हैं। एक शख्स ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि यह कोई हैरानी की बात नहीं है कि बायजू अब लागत में कटौती करने की सोच रहा है, खासकर जब ग्रोथ पूरी तरह से ठप हो गया है और उनका फोकस आकाश के साथ एक हाइब्रिड प्ले बनाने पर है। ऐसा लगता है कि हाइब्रिड स्ट्रेटेजी ऑनलाइन एडटेक के लिए आखिरी उपायों में से एक है क्योंकि ऑनलाइन कोर्सेज को बेचना कठिन हो जाता है।"

पहले भी हो चुकी है छंटनी

इस साल की शुरुआत में बायजू ने लगभग 1000 कर्मचारियों को निकाल दिया था, जिनमें कई सीनियर स्ट्रेटेजी, टेक्नोलॉजी और प्रोडक्ट रोल्स में थे। इसके अलावा, पिछले अक्टूबर में कंपनी ने कम से कम 2500 कर्मचारियों की छंटनी की थी। बायजू के प्रवक्ता ने इस नई छंटनी को लेकर किसी तरह की टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

आशीष कुशवाहा author

आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह मई 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजा...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited