Byju's ने फिर शुरू की छंटनी, इस बार 1000 कर्मचारियों की गई नौकरी

Byju's Lays-off: भारत की सबसे बड़ी एडटेक स्टार्टअप बायूजस (Byju's) ने अपने सभी डिपार्टमेंट में 500 से 1,000 कर्मचारियों की छंटनी की है।

एडटेक स्टार्टअप बायूजस

Byju's Lays-off: भारत की सबसे बड़ी एडटेक स्टार्टअप बायूजस (Byju's) ने अपने सभी डिपार्टमेंट में 500 से 1,000 कर्मचारियों की छंटनी की है। रिपोर्ट के मुताबिक कर्मचारियों को पर्सनल मीटिंग को और फोन कॉल के जरिए निकाला गया है। सबसे अधिक कर्मचारियों की छंटनी प्लेटफॉर्म टीमों, ब्रांड टीम, मार्केटिंग टीम, बिजनेस टीम, प्रोडक्ट और टेक टीम में की गई है। कर्मचारियों के मुताबिक कटेंट टीम के लोगों को आधिकारिक HR पोर्टल पर खुद से इस्तीफा देने के लिए कहा गया था।"

संबंधित खबरें

सीनियर मैनेजर की भी हुई छंटनी

संबंधित खबरें

एक अन्य सूत्र ने कहा कि करीब 50-60 प्रतिशत सेल्स टीम को तिमाही असेसमेंट के बाद PIP (परफॉर्मेंस इंप्रूवमेंट प्लान) पर रखा गया है। सूत्रों ने यह भी बताया कि कुछ सीनियर मैनेजर की भी छंटनी हुई है। जब BYJU’S से सिलसिले में जवाब मांगा गया तो उसने इन खबरों पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है।

संबंधित खबरें
End Of Feed