Byju’s ट्यूशन सेंटर पर क्यों मचा है बवाल, टीचरों के विरोध के डर से झुका मैनेजमेंट

Byju’s Tuition Centers: बायजूज (Byju’s) किसी और कर्मचारी की छंटनी नहीं करने का वादा किया है। शनिवार को हुई 5,000 से अधिक बायजू ट्यूशन सेंटर (BTC) के कर्मचारियों के साथ एक इमरजेंसी टाउन हॉल बैठक कंपनी ने यह बात कही है।

बायजूज

Byju’s Tuition Centers: बायजूज (Byju’s) किसी और कर्मचारी की छंटनी नहीं करने का वादा किया है। शनिवार को हुई 5,000 से अधिक बायजू ट्यूशन सेंटर (BTC) के कर्मचारियों के साथ एक इमरजेंसी टाउन हॉल बैठक कंपनी ने यह बात कही है। साथ ही सभी कर्मचारियों को उनके वेरिएबल पे (variable pay) और दूसरे इनसेंटिव जारी करने पर भी सहमति जताई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक Byju’s के इंडिया बिजनेस को संभालने वाले मृणाल मोहित ने BTC कर्मचारियों के साथ यह बैठक की थी।

संबंधित खबरें

कर्मचारी करने वाले थे विरोध प्रदर्शन

संबंधित खबरें

बता दें कि यह इमरजेंसी मीटिंग ऐसे समय में हुई है, जब बायजू ट्यूशन सेंटर के कर्मचारी 25 जुलाई को देश भर में कंपनी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने का प्लान कर रहे थे। कंपनी के कर्मचारी मुख्य वेरिएबेल पे और दूसरे अहम इनसेंटिव के भुगतान नहीं होने पर नाराज थे। लेकिन अब मोहित इस बात पर सहमत हुए हैं कि कंपनी अगले महीने से इनसेंटिव का पेमेंट करना शुरू करेगी, वहीं वेरिएबल पे को उन्होंने अगली तिमाही में देने का वादा किया।

संबंधित खबरें
End Of Feed