Byjus Financial Crisis: एपिक-ग्रेट लर्निंग को नहीं बेच पा रही बायजूस, निवेशकों की नाराजगी के कारण लटका प्लान

Byjus To Sale Assets: एपिक के लिए बायजूस को अभी तक कोई बाइंडिंग ऑफर नहीं मिला है। वहीं ग्रेट लर्निंग की बिक्री बायजूस के 1.2 अरब डॉलर (करीब 10000 करोड़ रु) का लोन चुकाने की कुंजी है।

नहीं कम हो रहा बायजूस का संकट

मुख्य बातें
  • एपिक-ग्रेट लर्निंग को नहीं बेच पा रही बायजूस
  • लोन चुकाने के लिए ग्रेट लर्निंग को बेचना जरूरी
  • कुल 10000 करोड़ रु का है लोन
Byjus To Sale Assets: बायजूस की चुनौतियां कम नहीं हो रही हैं। बायजूस टर्म लोन बी (टीएलबी) निवेशकों की मांगों और स्टेकहोल्डर्स के साथ कलह के कारण सामने आईं फाइनेंशियल चुनौतियों के बीच ग्रेट लर्निंग सहित अपनी संपत्तियों को नहीं बेच पा रही है। वहीं बायजूस की एसेट्स के संभावित खरीदार इसकी 'संपत्तियों' का पर्चेज प्राइस कम किए जाने की उम्मीद कर रहे हैं। कंपनी अपने ब्रांड EPIC को भी बेच रही है, मगर इसके उलट ग्रेट लर्निंग की बिक्री की देखरेख टीएलबी निवेशकों के साथ सीधे इसके फाउंडर मोहन लखमराजू कर रहे हैं। बायजूस हायर एजुकेशन एसेट की बिक्री लगभग करीब 4980 करोड़ रु में करना चाहती है। लेकिन अभी तक इसे कोई सीरियस खरीदार नहीं मिला है।
संबंधित खबरें
ये भी पढ़ें -
संबंधित खबरें
End Of Feed