Byju's ने फिर रोकी कर्मचारियों की सैलरी, जानें कब मिलेगा वेतन

Byju’s holds off staff salaries second month: यह लगातार दूसरा महीना है, जब कर्मचारियों की सैलरी नहीं मिल पा रही है। कंपनी ने कहा को अभी राइट्स इश्यू के माध्यम से जुटाई गई राशि को जारी करने के लिए NCLT से हरी झंडी का इंतजार है।

Byju’s holds off staff salaries second month: एडुटेक कंपनी बायजूज (Byju's) कर्मचारियों को सैलरी देने में देरी कर रही है। यह लगातार दूसरा महीना है, जब कर्मचारियों की सैलरी नहीं मिल पा रही है। कंपनी ने कहा कि अभी राइट्स इश्यू के माध्यम से जुटाई गई राशि को जारी करने के लिए NCLT से हरी झंडी का इंतजार है। NCLT से हरी झंडी मिलने के बाद कंपनी कर्मचारियों की सैलरी का पेमेंट कर सकती है। दरअसल, पिछले महीने भी बायजूज के संस्थापक और CEO बायजू रविंद्रन ने यही तर्क दिया था।

कंपनी ने क्या कहा

कंपनी ने 1 अप्रैल को कर्मचारियों को एक ईमेल भेजा है। इसमें लिखा गया है, 'हमें यह बताते हुए काफी खेद है कि एक बार फिर आपकी सैलरी मिलने में देरी होगी। हमें भारत की न्याय व्यवस्था पर पूरा भरोसा है और हम इंतजार कर रहे हैं कि फैसला हमारे हक में आए और हम राइट्स इश्यू के जरिए जुटाई गई रकम का इस्तेमाल करते हुए नकदी संकट से निपट सकें।' कंपनी के एंप्लॉयीज को भेजी गई चिट्ठी में लिखा गया है, 'हम दूसरे तरीके से कुछ उधार लेने की तैयारी कर रहे हैं ताकि आपको 8 अप्रैल तक सैलरी दी जा सके। राइट्स इश्यू से जुटाए गए फंड से प्रतिबंध हटने पर हम सैलरी से जुड़े अपने सारे वादे पूरे कर सकेंगे।

कर्मचारियों को मिला वर्क फ्रॉम होम

बायजूज ने कुछ समय पहले ही अपने सभी कर्मचारियों को घर से काम करने के लिए कहा था। नकदी की कमी से जूझ रही कंपनी ने देश भर में अपने ऑफिस को खाली कर दिया है। कंपनी ने सिर्फ बेंगलुरु स्थित हेडक्वॉर्टर को अपने पास रखा है। ऑफिस छोड़ने का कदम बायजूज के भारत के CEO अर्जुन मोहन की उन कोशिशों का हिस्सा है, जिनके तहत कंपनी नकदी बचाने में जुटी है।
End Of Feed