Byju's की हालत खराब, कई जगहों पर बंद किए ऑफिस, है अब तक का सबसे कर्जदार स्टार्टअप !

Byju’s Shuts Many Offices: लगातार लागत घटाने की कोशिश के बीच, बायजूस ने गुरुग्राम और बैंगलोर में अपने कुछ ऑफिस बंद कर दिए हैं। इसके बाद अब कंपनी नोएडा में एक ऑफिस को बंद करने की प्रोसेस में है।

बायजूस बंद कर रही ऑफिस

मुख्य बातें
  • Byju's ने बंद किए कई ऑफिस
  • और कई को बंद करने की तैयारी
  • कंपनी पर है भारी कर्ज

Byju’s Shuts Many Offices: लगातार लागत घटाने की कोशिश के बीच, बायजूस (Byju's) ने गुरुग्राम और बैंगलोर में अपने कुछ ऑफिस बंद कर दिए हैं। इसके बाद अब कंपनी नोएडा में एक ऑफिस को बंद करने की प्रोसेस में है। कंपनी ने इस महीने सेक्टर 44 में अपनी ऑफिस लोकेशन खाली कर दी है। लोकेशन के कर्मचारियों की एक बड़ी संख्या को निकाल दिया गया है। ये बायजूस और इसकी सब्सिडियरी कंपनी आकाश (Aakash) का जॉइंट ऑफिस था। आकाश एक अलग मंजिल पर अपना ऑफिस चला रही थी।

कर्मचारियों को दिया गया बैंगलोर शिफ्ट होने का विकल्प

ईटी की रिपोर्ट के अनुसार ऑफिस के बाकी कर्मचारियों को बैंगलोर में शिफ्ट होने या बायजूस के ट्यूशन सेंटर (बीटीसी) में सर्विस देने का विकल्प दिया गया। बीटीसी ऑफिस और ट्यूशन सेंटर दोनों के रूप में काम करते हैं और पूरे भारत में 143 शहरों में 302 ऐसे बायजूस सेंटर हैं। प्रत्येक में सेल्स स्टाफ के लिए एक कार्यालय रूम होता है।

कोई नहीं आता काम करने

ईटीटेक ने गुरुग्राम में बायजूस के खाली ऑफिसों का दौरा किया और आस-पास अन्य एस्टेब्लिशमेंट के कर्मचारियों और वेडंर्स से बात की, जिन्होंने बायजूस के ऑफिस खाली करने की पुष्टि की। ईटी की रिपोर्ट के अनुसार एक व्यक्ति ने कहा कि बायजूस ने ऑफिस की जगह छोड़ दी है। यहां कोई काम करने नहीं आता। कुछ लोग आते हैं। उनके पास खाली करने के लिए 1 अगस्त तक का समय है।

End Of Feed