Byju's की हालत खराब, कई जगहों पर बंद किए ऑफिस, है अब तक का सबसे कर्जदार स्टार्टअप !
Byju’s Shuts Many Offices: लगातार लागत घटाने की कोशिश के बीच, बायजूस ने गुरुग्राम और बैंगलोर में अपने कुछ ऑफिस बंद कर दिए हैं। इसके बाद अब कंपनी नोएडा में एक ऑफिस को बंद करने की प्रोसेस में है।
बायजूस बंद कर रही ऑफिस
मुख्य बातें
- Byju's ने बंद किए कई ऑफिस
- और कई को बंद करने की तैयारी
- कंपनी पर है भारी कर्ज
Byju’s Shuts Many Offices: लगातार लागत घटाने की कोशिश के बीच, बायजूस (Byju's) ने गुरुग्राम और बैंगलोर में अपने कुछ ऑफिस बंद कर दिए हैं। इसके बाद अब कंपनी नोएडा में एक ऑफिस को बंद करने की प्रोसेस में है। कंपनी ने इस महीने सेक्टर 44 में अपनी ऑफिस लोकेशन खाली कर दी है। लोकेशन के कर्मचारियों की एक बड़ी संख्या को निकाल दिया गया है। ये बायजूस और इसकी सब्सिडियरी कंपनी आकाश (Aakash) का जॉइंट ऑफिस था। आकाश एक अलग मंजिल पर अपना ऑफिस चला रही थी।
कर्मचारियों को दिया गया बैंगलोर शिफ्ट होने का विकल्प
ईटी की रिपोर्ट के अनुसार ऑफिस के बाकी कर्मचारियों को बैंगलोर में शिफ्ट होने या बायजूस के ट्यूशन सेंटर (बीटीसी) में सर्विस देने का विकल्प दिया गया। बीटीसी ऑफिस और ट्यूशन सेंटर दोनों के रूप में काम करते हैं और पूरे भारत में 143 शहरों में 302 ऐसे बायजूस सेंटर हैं। प्रत्येक में सेल्स स्टाफ के लिए एक कार्यालय रूम होता है।
कोई नहीं आता काम करने
ईटीटेक ने गुरुग्राम में बायजूस के खाली ऑफिसों का दौरा किया और आस-पास अन्य एस्टेब्लिशमेंट के कर्मचारियों और वेडंर्स से बात की, जिन्होंने बायजूस के ऑफिस खाली करने की पुष्टि की। ईटी की रिपोर्ट के अनुसार एक व्यक्ति ने कहा कि बायजूस ने ऑफिस की जगह छोड़ दी है। यहां कोई काम करने नहीं आता। कुछ लोग आते हैं। उनके पास खाली करने के लिए 1 अगस्त तक का समय है।
कितना है कर्ज
एक अन्य कर्मचारी के मुताबिक बायजूस बैंगलोर में भी ऑफिस खाली कर रही है। कल्याणी टेक पार्क में ऑफिस बंद किया जा रहा है। वहीं कंपनी के प्रेस्टीज टेक पार्क परिसर में ऑफिस की नौ मंजिलों में से दो को खाली किया जा रहा है। बायजूस पर 1.2 अरब डॉलर या 9825 करोड़ रु का कर्ज है। 1.2 अरब डॉलर का कर्ज किसी भारतीय स्टार्टअप द्वारा अब तक का सबसे बड़ा अनरेटेड कर्ज है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
काशिद हुसैन author
काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर व...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited