Byju's ने आकाश के फाउंडर को भेजा नोटिस, शेयर ट्रांसफर का है मामला

BYJU’S Sends Legal Notice Aakash Founders: बायजू ब्रांड नाम के तहत संचालन करने वाले शिक्षा प्रौद्योगिकी स्टार्टअप थिंक एंड लर्न प्राइवेट लिमिटेड ने आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड (एईएसएल) के संस्थापकों को कानूनी नोटिस भेजा है।

बायजू ब्रांड

BYJU’S Sends Legal Notice Aakash Founders: बायजू ब्रांड नाम के तहत संचालन करने वाले शिक्षा प्रौद्योगिकी स्टार्टअप थिंक एंड लर्न प्राइवेट लिमिटेड ने आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड (एईएसएल) के संस्थापकों को कानूनी नोटिस भेजा है। सूत्रों ने बताया कि आकाश के संस्थापकों के कथित रूप से शेयर हस्तांतरण में आनाकानी के बाद यह नोटिस भेजा गया है, जबकि एईएसएल की बिक्री के तहत उन्हें बिना शर्त ऐसा करना था।

एईएसएल ग्रुप से क्या है कनेक्शन?

बायजू ने 2021 में नकद और शेयर सौदे के तहत लगभग 94 करोड़ अमेरिकी डॉलर में 33 साल पुराने कोचिंग सेंटर एईएसएल का अधिग्रहण किया था। सौदे के बाद थिंक एंड लर्न प्राइवेट लिमिटेड (टीएलपीएल) के पास 43 फीसदी हिस्सेदारी थी, जबकि इसके संस्थापक बायजू रवींद्रन को 27 फीसदी हिस्सेदारी मिली। एईएसएल के संस्थापक चौधरी के परिवार के पास लगभग 18 प्रतिशत और ब्लैकस्टोन के पास शेष 12 प्रतिशत हिस्सेदारी है। सौदे के तहत एईएसएल का टीएलपीएल के साथ विलय किया जाना था।

End Of Feed