3000-3500 कर्मचारियों को बाहर निकालेगी Byju's, जानें कब से करेगी छंटनी की शुरुआत
Byju's To Cut Jobs: बायजूस ने कंसोलिडेशन और रिस्ट्रक्चरिंग प्लान बनाया है, जिसकी मदद से यह 2024 तक मुनाफे में आने के टार्गेट के साथ आगे बढेगी। बायजूस 1.2 अरब डॉलर (करीब 10000 करोड़ रु) का कर्ज भी चुकाएगी।
बायजूस करेगी छंटनी
- बायजूस ने बनाया रिस्ट्रक्चरिंग प्लान
- करीब 3500 कर्मचारियों की कर सकती है छंटनी
- 10000 करोड़ का कर्ज भी चुकाएगी बायजूस
Byju's To Cut Jobs: लंबे समय से एडटेक स्टार्टअप बायजूस (Byju's) संकट में है। कंपनी पर भारी कर्ज है और इसे अपने कई ऑफिसों को भी बंद करना पड़ा है। मगर अब इसने रिस्ट्रक्चरिंग प्रॉसेस शुरू की है। इस रिस्ट्रक्चरिंग प्रॉसेस के तहत कंपनी अपने हजारों कर्मचारियों को नौकरी से भी निकालने जा रही है। कंपनी अक्टूबर में ही करीब 3000-3500 कर्मचारियों को निकाल सकती है, जिनकी छंटनी की तैयारी चल रही है।
10000 करोड़ का कर्ज चुकाएगी बायजूस
बायजूस ने कंसोलिडेशन और रिस्ट्रक्चरिंग प्लान बनाया है, जिसकी मदद से यह 2024 तक मुनाफे में आने के टार्गेट के साथ आगे बढेगी। मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के अनुसार बायजूस 1.2 अरब डॉलर (करीब 10000 करोड़ रु) का कर्ज भी चुकाएगी।
बायजूस के बिजनेस रिस्ट्रक्चरिंग के अहम पॉइंट्स
- बायजूस की पैरेंट कंपनी है थिंक एंड लर्न प्राइवेट लिमिटेड
- थिंक एंड लर्न रिस्ट्रक्चरिंग से कई बिजनेसों को चार मेन सेगमेंट में सेट करेगी
- कैश फ्लो को रिसॉर्स के साथ मैच किया जाएगा
- वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में मार्च में आने का प्लान
4588 करोड़ रु का घाटा
बायजूस को वित्त वर्ष 2020-21 में 4,588 करोड़ रु का घाटा हुआ, जो कि 2019-20 के मुकाबले 19 गुना अधिक था। 2019-20 में इसे 231.69 करोड़ रु का घाटा हुआ था। वहीं इसकी इनकम 2,511 करोड़ रु से गिरकर 2,428 करोड़ रु रह गई थी।
नए सीईओ का प्लान
हाल ही में बायजूस के भारतीय कारोबार के लिए नियुक्त किए गए नए सीईओ के रूप में कार्यभार संभालने वाले अर्जुन मोहन संकट में चल रही एडटेक फर्म में कई बदलाव लाना चाहते हैं। ईटी की एक रिपोर्ट के अनुसार इनमें कर्मचारियों की संख्या में एक तिहाई या लगभग 4,000-4,500 की कटौती करना शामिल है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर व...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited