3000-3500 कर्मचारियों को बाहर निकालेगी Byju's, जानें कब से करेगी छंटनी की शुरुआत

Byju's To Cut Jobs: बायजूस ने कंसोलिडेशन और रिस्ट्रक्चरिंग प्लान बनाया है, जिसकी मदद से यह 2024 तक मुनाफे में आने के टार्गेट के साथ आगे बढेगी। बायजूस 1.2 अरब डॉलर (करीब 10000 करोड़ रु) का कर्ज भी चुकाएगी।

बायजूस करेगी छंटनी

मुख्य बातें
  • बायजूस ने बनाया रिस्ट्रक्चरिंग प्लान
  • करीब 3500 कर्मचारियों की कर सकती है छंटनी
  • 10000 करोड़ का कर्ज भी चुकाएगी बायजूस

Byju's To Cut Jobs: लंबे समय से एडटेक स्टार्टअप बायजूस (Byju's) संकट में है। कंपनी पर भारी कर्ज है और इसे अपने कई ऑफिसों को भी बंद करना पड़ा है। मगर अब इसने रिस्ट्रक्चरिंग प्रॉसेस शुरू की है। इस रिस्ट्रक्चरिंग प्रॉसेस के तहत कंपनी अपने हजारों कर्मचारियों को नौकरी से भी निकालने जा रही है। कंपनी अक्टूबर में ही करीब 3000-3500 कर्मचारियों को निकाल सकती है, जिनकी छंटनी की तैयारी चल रही है।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

10000 करोड़ का कर्ज चुकाएगी बायजूस

संबंधित खबरें
End Of Feed