C2C Advanced Systems IPO GMP: GMP भर रहा दोगुना पैसा करने का दम! 1 लाख से ऊपर का निवेश फिर भी टूटे लोग
IPO GMP: हम आपको एक ऐसे IPO के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें पैसा लगाने पर दोगुना रिटर्न मिल सकता है। जी हां हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि इस IPO का GMP 10 या 50 फीसदी नहीं बल्कि पूरे 108.41 फीसदी की रिटर्न देने के संकेत दे रहा है।
C2C Advanced Systems IPO GMP
C2C Advanced Systems IPO GMP: हन आपको यहां सी2सी एडवांस्ड सिस्टम्स के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के बारे में बता रहे हैं। यह एक SME आईपीओ है, जिसकी वजह से इस पर न्यूनतम 1,28,400 रुपये होने पर ही निवेश किया जा सकता है। कई बार ज्यादा रकम होने की वजह से जिस तरह मेन बोर्ड आईपीओ को रिटेल निवेशक धड़ल्ले से निवेश करते हैं उस तरह इसमें नहीं करते हैं। लेकिन जिस तरह C2C Advanced Systems IPO GMP संकेत दे रहा उससे लगता है कि इसमें दोगुना रिटर्न बन सकता है। इसके सब्सक्रिप्शन स्टेट्स से पता चल रहा है कि लोग इसमें बहुत दिलचस्पी ले रहे हैं।
C2C Advanced Systems IPO GMP Today: कितना चल रहा सी2सी एडवांस्ड सिस्टम्स IPO का GMP
सदस्यता की स्थिति ग्रे मार्केट के रुझानों को भी दर्शाती है, क्योंकि C2C एडवांस्ड सिस्टम्स के अनलिस्टेड शेयरों पर अनऑफिशियल मार्केट में ठोस प्रीमियम जारी है। ग्रे मार्केट की गतिविधियों पर नजर रखने वाले जानकारों के मुताबिक C2C एडवांस्ड सिस्टम्स के अनलिस्टेड शेयर 226 रुपये के ऊपरी प्राइस बैंड के मुकाबले 245 रुपये के प्रीमियम पर कारोबार कर रहे थे, जो 108.41 प्रतिशत के GMP को दर्शाता है।
कितना मिला सब्सक्रिप्शन
बोली के पहले दिन, 22 नवंबर को, C2C एडवांस्ड सिस्टम्स के IPO को खास तौर पर खुदरा और गैर-संस्थागत निवेशकों से शानदार प्रतिक्रिया मिली। 29.49 लाख शेयरों के IPO आकार की तुलना में, निवेशकों ने 7.92 करोड़ इक्विटी शेयरों के लिए बोली लगाई, जिसके परिणामस्वरूप 27.19 गुना सब्सक्रिप्शन दर प्राप्त हुई। एनएसई के आंकड़ों से पता चलता है कि सी2सी एडवांस्ड सिस्टम्स आईपीओ को 27.19 गुना अधिक अभिदान मिला है, जिसमें अब तक 2,914,800 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुई हैं, जबकि प्रस्तावित शेयरों की संख्या 7,92,51,600 थी।
खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) ने आईपीओ में 42.64 गुना अभिदान दिया तथा उनके लिए आरक्षित 1,457,400 शेयरों में से 6,21,44,400 शेयर प्राप्त हुए। एनआईआई (गैर-संस्थागत निवेशकों) के लिए 624,600 शेयर आरक्षित हैं, जिनमें से उन्होंने 1,66,63,200 शेयरों के लिए बोली लगाई, जो आईपीओ के लिए 26.68 गुना अभिदान के बराबर है।
क्यूआईबी (योग्य संस्थागत खरीदार) के लिए 832,800 शेयर आरक्षित हैं, जिनमें से उन्होंने 4,44,000 शेयरों के लिए बोली लगाई है, जो 0.53 गुना की सदस्यता दर के बराबर है।
Price band and minimum bid
सी2सी एडवांस्ड सिस्टम्स के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) की कीमत 214 रुपये से 226 रुपये प्रति शेयर के बीच है। निवेश के लिए न्यूनतम 600 शेयरों का लॉट साइज आवश्यक है। खुदरा निवेशकों को कम से कम 1,35,600 रुपये का निवेश करना होगा। एचएनआई के लिए न्यूनतम लॉट साइज निवेश 1,200 शेयरों के दो लॉट या 2,71,200 रुपये है।
Subscription and listing timeline
सी2सी एडवांस्ड सिस्टम्स आईपीओ के लिए सदस्यता विंडो मंगलवार, 26 नवंबर, 2024 को समाप्त होने वाली है। इसके बाद, आवंटन का आधार बुधवार, 27 नवंबर, 2024 को अंतिम रूप दिए जाने की उम्मीद है और शेयरों को गुरुवार, 28 नवंबर, 2024 को डीमैट खातों में जमा किया जाएगा। सी2सी एडवांस्ड सिस्टम्स के शेयरों के एनएसई एसएमई पर सूचीबद्ध होने की उम्मीद है, जिसकी संभावित लिस्टिंग तिथि शुक्रवार, 29 नवंबर, 2024 निर्धारित की गई है।
लिंक इनटाइम इंडिया सी2सी एडवांस्ड सिस्टम्स आईपीओ के लिए रजिस्ट्रार है, जबकि पब्लिक इश्यू के लिए बुक-रनिंग लीड मैनेजर्स में मार्क कॉरपोरेट एडवाइजर्स और बीलाइन कैपिटल एडवाइजर्स शामिल हैं।
डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर IPO की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह मई 2023 से Tim...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited