C2C Advanced Systems IPO GMP: GMP भर रहा दोगुना पैसा करने का दम! 1 लाख से ऊपर का निवेश फिर भी टूटे लोग

IPO GMP: हम आपको एक ऐसे IPO के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें पैसा लगाने पर दोगुना रिटर्न मिल सकता है। जी हां हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि इस IPO का GMP 10 या 50 फीसदी नहीं बल्कि पूरे 108.41 फीसदी की रिटर्न देने के संकेत दे रहा है।

C2C Advanced Systems IPO GMP

C2C Advanced Systems IPO GMP: हन आपको यहां सी2सी एडवांस्ड सिस्टम्स के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के बारे में बता रहे हैं। यह एक SME आईपीओ है, जिसकी वजह से इस पर न्यूनतम 1,28,400 रुपये होने पर ही निवेश किया जा सकता है। कई बार ज्यादा रकम होने की वजह से जिस तरह मेन बोर्ड आईपीओ को रिटेल निवेशक धड़ल्ले से निवेश करते हैं उस तरह इसमें नहीं करते हैं। लेकिन जिस तरह C2C Advanced Systems IPO GMP संकेत दे रहा उससे लगता है कि इसमें दोगुना रिटर्न बन सकता है। इसके सब्सक्रिप्शन स्टेट्स से पता चल रहा है कि लोग इसमें बहुत दिलचस्पी ले रहे हैं।

C2C Advanced Systems IPO GMP Today: कितना चल रहा सी2सी एडवांस्ड सिस्टम्स IPO का GMP

सदस्यता की स्थिति ग्रे मार्केट के रुझानों को भी दर्शाती है, क्योंकि C2C एडवांस्ड सिस्टम्स के अनलिस्टेड शेयरों पर अनऑफिशियल मार्केट में ठोस प्रीमियम जारी है। ग्रे मार्केट की गतिविधियों पर नजर रखने वाले जानकारों के मुताबिक C2C एडवांस्ड सिस्टम्स के अनलिस्टेड शेयर 226 रुपये के ऊपरी प्राइस बैंड के मुकाबले 245 रुपये के प्रीमियम पर कारोबार कर रहे थे, जो 108.41 प्रतिशत के GMP को दर्शाता है।

कितना मिला सब्सक्रिप्शन

बोली के पहले दिन, 22 नवंबर को, C2C एडवांस्ड सिस्टम्स के IPO को खास तौर पर खुदरा और गैर-संस्थागत निवेशकों से शानदार प्रतिक्रिया मिली। 29.49 लाख शेयरों के IPO आकार की तुलना में, निवेशकों ने 7.92 करोड़ इक्विटी शेयरों के लिए बोली लगाई, जिसके परिणामस्वरूप 27.19 गुना सब्सक्रिप्शन दर प्राप्त हुई। एनएसई के आंकड़ों से पता चलता है कि सी2सी एडवांस्ड सिस्टम्स आईपीओ को 27.19 गुना अधिक अभिदान मिला है, जिसमें अब तक 2,914,800 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुई हैं, जबकि प्रस्तावित शेयरों की संख्या 7,92,51,600 थी।

End of Article
आशीष कुशवाहा author

आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह मई 2023 से Tim...और देखें

Follow Us:
End Of Feed