PM Surya Ghar Yojana 2024: पीएम सूर्य घर बिजली योजना को कैबिनेट की मंजूरी, 1 करोड़ परिवारों को मिलेंगे 300 यूनिट फ्री
PM Surya Ghar Yojana 2024: पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत देश के एक करोड़ परिवारों को 300 यूनिट मुफ्त बिजली मिलेगी। इससे प्रति वर्ष इन परिवारों को 15000 रु का लाभ होगा। इस योजना के तहत 45 गीगावाट ऊर्जा का उत्पादन किया जा सकेगा।
पीएम सूर्य घर बिजली योजना को कैबिनेट की मंजूरी
मुख्य बातें
- पीएम सूर्य घर बिजली योजना को कैबिनेट की मंजूरी
- 1 करोड़ परिवारों को मिलेंगे 300 यूनिट फ्री
- सरकार देगी परिवारों को सब्सिडी
PM Surya Ghar Yojana 2024: यूनियन कैबिनेट ने बुधवार को एक करोड़ घरों में रूफटॉप सोलर प्लांट लगाने के लिए पीएम-सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना को हरी झंडी दिखा दी है। इसके लिए सरकार 75,021 करोड़ रुपये खर्च करेगी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 13 फरवरी 2024 को इस योजना को शुरू किया था। इस योजना को कैबिनेट की मंजूरी मिलने की जानकारी केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने दी है। ठाकुर के अनुसार आज पीएम मोदी के नेतृत्व में कैबिनेट की बैठक हुई, जिसमें पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना को भी मंजूरी दे दी गई।संबंधित खबरें
ये भी पढ़ें - संबंधित खबरें
300 यूनिट बिजली मिलेगी मुफ्त
पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत देश के एक करोड़ परिवारों को 300 यूनिट मुफ्त बिजली मिलेगी। इससे प्रति वर्ष इन परिवारों को 15000 रु का लाभ होगा। इस योजना के तहत 45 गीगावाट ऊर्जा का उत्पादन किया जा सकेगा।संबंधित खबरें
2 किलोवाट रूफटॉप सोलर प्लांट
पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत हर घर के लिए 2 किलोवाट रूफटॉप सोलर प्लांट मुहैया किए जाएंगे, जिनकी बेंचमार्क कॉस्ट पर 60 प्रतिशत तक सब्सिडी मिलेगी। गौरतलब है कि अतिरिक्त किलोवाट पर 40 प्रतिशत सब्सिडी दिए जाने का भी प्रावधान है। संबंधित खबरें
कितना आएगा खर्च
इस योजना के तहत हर परिवार को जो 2 किलोवाट रूफटॉप सोलर प्लांट मिलेगा, उस पर सब्सिडी 60 फीसदी होगी। वहीं उसके बाद अगले 1 किलोवाट पर खर्च आएगा 145000 रु, जिसमें 78000 रु बतौर सब्सिडी केंद्र सरकार से मिल जाएंगे।संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
काशिद हुसैन author
काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर व...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited