मूंग,धान, कपास सहित इन फसलों की 10.4 फीसदी तक बढ़ी MSP,किसानों को होगा फायदा

Cabinet Increase MSP Of Kharif Crops:कैबिनेट की बैठक में धान की सामान्य किस्म का एमएसपी 2183 रुपये प्रति क्विंटल तय किया गया है जबकि धान की ग्रेड ए किस्म का एमएसपी बढ़ाकर 2203 रुपये प्रति क्विंटल तय किया गया है। इसी तरह कपास के एमएसपी में 10 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है। वहीं ज्वार, बाजरा, रागी, सोयाबीन, सनफ्लावर, तिल और मक्का के एमएसपी में छह से सात फीसदी की बढ़ोतरी की गई है।

CABINET DECISION ON MSP

खरीफ फसलों की बढ़ी एमएसपी

Cabinet Increase MSP Of Kharif Crops:केंद्र सरकार ने खरीफ की फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP)में बढ़ोतरी कर दी है। इसके तहत सरकार ने 2023-24 फसल वर्ष (जुलाई-जून) के लिए MSP में 10.4 फीसदी तक बढ़ोतरी की है। सबसे ज्यादा दालों की कीमत में बढ़ोतरी की गई है। मूंग का एमएसपी अब 8,558 रुपये प्रति क्विंटल हो गया है। जबकि पिछले सीजन के लिए यह 7,755 रुपये प्रति क्विंटल था। इसकी तरह धान का न्यूनतम समर्थन 143 रुपये बढ़ाकर 2,183 रुपये प्रति क्विंटल करने का ऐलान किया गया है। इसी तरह अरहर दाल की एमसपी में 400 रुपये बढ़ाकर 7000 रुपये कर दी गई है। बुधवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में यह फैसला किया गया है।

किसानों की आय बढ़ने का भरोसा

आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (सीसीईए) के फैसलों की जानकारी देते हुए केंद्रीय वाणिज्य और उपभोक्ता मामले, खाद्य और नागरिक आपूर्ति मंत्री पीयूष गोयल ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि एमएसपी में हुए बढ़ोतरी के फैसले से किसानों की आय में बढ़ोतरी होगी। उन्होंने कहा कि कृषि क्षेत्र में हम कृषि लागत एवं मूल्य आयोग (सीएसीपी) की सिफारिशों के आधार पर समयबद्ध तरीके से एमएसपी तय करते हैं। पिछले वर्षों की तुलना में इस साल एमएसपी में अधिक बढ़ोतरी की गई है। गोयल ने कहा कि ऐसे समय जबकि रिटेल महंगाई दर नीचे आ रही है। तो एमएसपी में बढ़ोतरी से किसानों को फायदा होगा।

कपास और मूंगफली की भी बढ़ी MSP

कैबिनेट की बैठक में धान की सामान्य किस्म का एमएसपी 2183 रुपये प्रति क्विंटल तय किया गया है जबकि धान की ग्रेड ए किस्म का एमएसपी बढ़ाकर 2203 रुपये प्रति क्विंटल तय किया गया है। इसी तरह कपास की एमएसपी में 10 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है। वहीं ज्वार, बाजरा, रागी, सोयाबीन, सनफ्लावर, तिल और मक्का के एमएसपी में छह से सात फीसदी की बढ़ोतरी की गई है।

कैबिनेट के फैसले के बाद मूंगफली का एमएसपी 6757 रुपये प्रति क्विटंल हो गया । जबकि तिल का एमएसपी 8635 रुपये प्रति क्विटंल तय किया गया है। कपास की मीडियम स्टेपल किस्म का एमएसपी 6620 रुपये प्रति क्विंटल और लॉन्ग स्टेपल किस्म का एमएसपी 7020 रुपये प्रति क्विंटल तय किया गया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited