Cafe Coffee Day: सीसीडी कैफे की संख्या घटी, वेंडिंग मशीनों में हुई बढ़ोतरी

Cafe Coffee Day:कॉफी डे एंटरप्राइजेज लिमिटेड (CDEL) की नवीनतम वार्षिक रिपोर्ट 2023-24 के मुताबिक कैफे कॉफी डे (CCD) के बिक्री केंद्रों (आउटलेट) की संख्या घटकर 450 रह गई।

Cafe Coffee Day

कैफे कॉपी डे के आउटलेट की संख्या घटी

Cafe Coffee Day: पिछले वित्त वर्ष में कैफे कॉफी डे (CCD) के बिक्री केंद्रों (आउटलेट) की संख्या घटकर 450 रह गई। हालांकि कॉरपोरेट कार्यस्थलों और होटलों में लगी वेंडिंग मशीनों की संख्या बढ़कर 52,581 हो गई। कॉफी डे एंटरप्राइजेज लिमिटेड (CDEL) की नवीनतम वार्षिक रिपोर्ट 2023-24 के मुताबिक, वैल्यू एक्सप्रेस कियोस्क की संख्या भी मामूली रूप से घटकर 265 रह गई।
सीडीईएल अपनी अनुषंगी इकाई कॉफी डे ग्लोबल लिमिटेड के जरिये CCD सीरीज का संचालन करती है। कॉफी डे ग्लोबल के वित्त वर्ष 2022-23 में 469 कैफे और 268 CCD वैल्यू एक्सप्रेस कियोस्क थे।
वार्षिक रिपोर्ट के मुताबिक, CCD की उपस्थिति भी वित्त वर्ष 2023-24 में घटकर 141 शहरों तक रह गई, जबकि वित्त वर्ष 2022-23 में वह 154 शहरों में मौजूद था। वित्त वर्ष 2021-22 में इसकी उपस्थिति 158 शहरों में थी।
हालांकि, चालू वेंडिंग मशीनों की संख्या में पर्याप्त वृद्धि हुई है, जो वित्त वर्ष 2022-23 के 48,788 से बढ़कर वित्त वर्ष 2023-24 में 52,581 हो गई। वित्त वर्ष 2021-22 में यह 38,810 थी।
कंपनी ने कहा कि उसकी कुल संपत्ति वित्त वर्ष 2023-24 में घटकर 5,104 करोड़ रुपये रह गई, जो वित्त वर्ष 2022-23 में 5,849 करोड़ रुपये थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

रामानुज सिंह author

रामानुज सिंह अगस्त 2017 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। यहां वे असिस्टेंट एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। वह बिजनेस टीम में ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited