RBI Bans Paytm: आरबीआई के प्रतिबंधों के बाद CAIT की व्यापारियों को सलाह, पेटीएम के बजाय दूसरे प्लेटफॉर्म करें यूज

RBI Bans Paytm: कैट के राष्ट्रीय महासचिव प्रवीन खंडेलवाल ने कहा कि बड़ी संख्या में छोटे व्यापारी, विक्रेता, हॉकर और महिलाएं पेटीएम के माध्यम से लेन-देन कर रहे हैं। आरबीआई के बैन से इन लोगों को वित्तीय तौर पर दिक्कत आ सकती है।

संकट में पेटीएम

मुख्य बातें
  • पेटीएम पर आरबीआई का बैन
  • कैट ने दी व्यापारियों को पेटीएम से बचने की सलाह
  • कहा - दूसरे प्लेटफॉर्म पर हो जाएं मूव
RBI Bans Paytm: कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने व्यापारियों को अपने कारोबार से संबंधित लेनदेन के लिए पेटीएम के बजाय दूसरे प्लेटफॉर्म पर ट्रांसफर होने की सलाह की है। यानी व्यापारी पेटीएम के बजाय किसी और प्लेटफॉर्म को यूज करें। पेटीएम वॉलेट और बैंक ऑपरेशन पर भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) पर प्रतिबंधों के बाद कैट की ओर से यह सलाह दी गई है। कैट की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि रिजर्व बैंक द्वारा हाल में पेटीएम पर लगाये बैन को लेकर देश भर में व्यापारियों को अपने पैसे की सुरक्षा के लिए अन्य प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करना चाहिए।
संबंधित खबरें
ये भी पढ़ें -
संबंधित खबरें
End Of Feed