ग्रामीण भारत में AI क्रांति के लिए 1000 करोड़ का होगा निवेश! कैल्कुलस ग्रुप और HRDS INDIA ने मिलाया हाथ

ग्रामीण भारत में डिजिटल क्रांति लाने के लिए कैल्कुलस ग्रुप और HRDS INDIA ने ₹1000 करोड़ की साझेदारी की है। इस पहल के तहत AI और IoT आधारित स्मार्ट तकनीकों से 7 करोड़ से अधिक परिवारों को लाभ मिलेगा। कैल्कुलस ग्रुप, जो स्मार्ट बिजनेस समाधान प्रदान करने के लिए जाना जाता है, इस समझौते के तहत HRDS INDIA की ग्रामीण विकास प्रोजेक्टओं को तकनीकी सहायता प्रदान करेगा।

calculus group and hrds india join hands for rs 1000 crore ai revolution in rural india

AI-सक्षम स्वच्छता और स्मार्ट इंफ्रास्ट्रक्चर – गांवों में अत्याधुनिक तकनीक का विस्तार

मुख्य बातें
  • AI-सक्षम स्वच्छता और स्मार्ट इंफ्रास्ट्रक्चर
  • 7 करोड़ परिवार होंगे लाभान्वित
  • भारत को तकनीकी महाशक्ति बनाने की दिशा में बड़ा कदम

Rural India AI Development: ग्रामीण भारत के विकास को नई दिशा देने के उद्देश्य से, वैश्विक तकनीकी कंपनी कैल्कुलस ग्रुप ने HRDS INDIA के साथ ₹1000 करोड़ ($120 मिलियन USD) के समझौते (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं। इस साझेदारी का उद्देश्य एआई द्वारा ग्रामीण विकास के प्रोजेक्ट को बढ़ावा देना है। इससे देश के सबसे वंचित समुदायों को आधुनिक तकनीकी सुविधाओं से लैस किया जा सके। कैल्कुलस ग्रुप, जो स्मार्ट बिजनेस समाधान प्रदान करने के लिए जाना जाता है, इस समझौते के तहत HRDS INDIA की ग्रामीण विकास प्रोजेक्टओं को तकनीकी सहायता प्रदान करेगा। यह ग्रुप एआई-सक्षम स्वच्छता समाधान (Sanitary Ware) के क्षेत्र में अग्रणी रहा है और अब ग्रामीण पुनर्वास और आवास विकास की दिशा में भी योगदान देगा।

इस साझेदारी के तहत, आईओटी-सक्षम बुनियादी ढांचा, स्मार्ट स्वच्छता सुविधाएं, और डिजिटल पारिस्थितिकी तंत्र विकसित किया जाएगा, जिससे 7 करोड़ से अधिक ग्रामीण परिवारों को सीधा लाभ मिलेगा। यह प्रोजेक्ट वैश्विक स्तर पर यह दिखाएगा कि कैसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) सामाजिक और आर्थिक असमानताओं को कम करने में एक प्रभावी साधन बन सकता है।

सतत विकास और प्रधानमंत्री मोदी के विजन 2047 के अनुरूप पहल

कैल्कुलस ग्रुप के संस्थापक और सीईओ सूरज वासुदेवन ने इस पहल को सिर्फ एक व्यावसायिक समझौता नहीं, बल्कि एक आंदोलन करार दिया। उन्होंने कहा, "हम ग्रामीण भारत में अपार संभावनाएं देखते हैं और हमें इन्हें उजागर करने की जिम्मेदारी उठानी चाहिए। एआई और तकनीक कोई विलासिता नहीं, बल्कि सशक्तिकरण का आधार होनी चाहिए। HRDS INDIA के साथ यह साझेदारी हमें लाखों लोगों के जीवन को सकारात्मक रूप से बदलने में मदद करेगी।"

उन्होंने यह भी जोर दिया कि यह पहल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सतत और समावेशी विकास के दृष्टिकोण के अनुरूप है और "विजन 2047" के तहत भारत को एक विकसित और तकनीकी रूप से सशक्त राष्ट्र बनाने में अहम भूमिका निभाएगी।

भारत का सबसे बड़ा ग्रामीण एआई प्रोजेक्ट

यह समझौता भारत में अब तक की सबसे बड़ी ग्रामीण एआई प्रोजेक्ट होगी, जो डिजिटल साक्षरता, सतत बुनियादी ढांचे के निर्माण और ग्रामीण अर्थव्यवस्थाओं को मजबूती देने में सहायक होगी। कैल्कुलस ग्रुप, जो एआई, आईओटी, साइबर सुरक्षा, डेटा सेंटर और सतत विकास समाधानों में विशेषज्ञता रखता है, इस पहल के माध्यम से वैश्विक स्तर पर सामाजिक प्रभाव उत्पन्न करने के लिए प्रतिबद्ध है। "यह केवल तकनीक के विकास तक सीमित नहीं है, बल्कि भविष्य के निर्माण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जहां ग्रामीण भारत एआई-नेतृत्व वाले विकास का एक वैश्विक उदाहरण बनेगा।"

कैल्कुलस ग्रुप: नवाचार और तकनीक का वैश्विक नेतृत्वकर्ता

2016 में स्थापित कैल्कुलस ग्रुप विभिन्न सरकारों, उद्यमों और उपयोगिता कंपनियों के लिए अत्याधुनिक तकनीकी समाधान प्रदान करता है। यह संगठन एआई, आईओटी, साइबर सुरक्षा, डेटा सेंटर और सतत विकास जैसे क्षेत्रों में तकनीकी एकीकरण (Tech Integration) पर केंद्रित है और वैश्विक स्तर पर सबसे तेजी से बढ़ने वाले टेक ब्रांडों में शामिल है।

HRDS INDIA: आदिवासी और ग्रामीण विकास के लिए बना संगठन

HRDS INDIA एक पंजीकृत गैर-सरकारी संगठन (NGO) है, जो वंचित समुदायों, विशेष रूप से आदिवासियों के कल्याण के लिए कार्य करता है। संगठन शिक्षा, स्वास्थ्य, आजीविका, और महिला सशक्तिकरण जैसे क्षेत्रों में कई प्रोजेक्टएं चला रहा है, जिनका सीधा लाभ लाखों ग्रामीण परिवारों को मिल रहा है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आशीष कुशवाहा author

आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजार, ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited