फोन पर सोच-समझ कर दिखाइए 👍, कोर्ट मान लेगा कॉन्ट्रैक्ट हो गया साइन

Thumbs-Up Emoji A Contract Agreement: किसान, क्रिस एक्टर का कहना है कि थम्स-अप इमोजी ने बस इस बात की पुष्टि करती है की कि उन्हें फ्लैक्स का कॉन्ट्रैक्ट मिला है। उन्हें लगा कि फुल कॉन्ट्रैक्ट फैक्स या ईमेल के जरिए भेजा जाएगा।

थम्स-अप इमोजी को माना गया कॉन्ट्रैक्ट पर राजी होना

मुख्य बातें
  • कनाडा में थम्स-अप इमोजी पर विवाद
  • कोर्ट पहुंचा विवादित मामला
  • थम्स-अप इमोजी को माना गया गंभीर मामलों में भी सहमति
Thumbs-Up Emoji A Contract Agreement: आप भी अकसर व्हाट्सएप (Whatspp) या किसी दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लोगों को थम्स-अप इमोजी (👍) भेजते होंगे। मगर एक व्यक्ति को यह इमोजी भेजना भारी पड़ गया। दरअसल कनाडा की एक अदालत ने अनोखा फैसला सुनाया, जिसके मुताबिक थम्स-अप इमोजी इस बात की पुष्टि कर सकता है कि कोई व्यक्ति आधिकारिक तौर पर किसी कॉन्ट्रैक्ट को स्वीकार कर रहा है। ऐसा फैसला एक किसान से जुड़े मामले में सुनाया गया है।
संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

क्या है पूरा मामला

मामले में सवाल उठाया गया कि क्या कनाडाई प्रांत सस्केचेवान में एक किसान 2021 में एक अनाज खरीदार को 87 मीट्रिक टन फ्लैक्स बेचने के लिए सहमत हुआ था। खरीदार ने कॉन्ट्रैक्ट पर साइन किए थे और किसान को इसकी एक तस्वीर भेजी थी, जिसने जवाब में "थम्स-अप इमोजी'' भेज दी थी। इसी इमोजी को कॉन्ट्रैक्ट को स्वीकार करने वाला माना गया है।
संबंधित खबरें
End Of Feed