Canara Bank: केनरा बैंक के शेयर में 2% से ज्यादा की गिरावट, आगे कैसा रहेगा मूवमेंट, जानें मार्केट एक्सपर्ट की सलाह

Canara Bank Share Price Target: मार्केट एक्सपर्ट ने कहा कि पीएसयू बैंकिंग शेयरों में SBI के अलावा केनरा बैंक का शेयर भी बढ़िया है। शेयर का डे मूविंग एवरेज (DMA) 200 है। उन्होंने इसके लिए लॉन्ग टर्म के हिसाब से HOLD करने की सलाह दी है।

केनरा बैंक में गिरावट

मुख्य बातें
  • केनरा बैंक को होल्ड करने की सलाह
  • आज आई 2 फीसदी से ज्यादा गिरावट
  • डे मूविंग एवरेज (DMA) है 200

Canara Bank Share Price Target: मंगलवार के कारोबार में केनरा बैंक के शेयर में 2 फीसदी से अधिक की गिरावट दिख रही है। कंपनी का शेयर BSE पर करीब 3 बजे 2.55 रु या 2.33 फीसदी की गिरावट के साथ 107.05 रु पर है। इस भाव पर बैंक की मार्केट कैप 97,282.73 करोड़ रु है। बीते एक महीने में केनरा बैंक का शेयर 8.7 फीसदी गिर चुका है। हालांकि बीते एक साल में शेयर काफी बढ़ा है, मगर बीते कुछ दिन से ये गिर रहा है। अब शेयर पर क्या है मार्केट एक्सपर्ट की राय, आगे जानिए।

ये भी पढ़ें -

होल्ड करने की सलाह

ईटी नाउ स्वदेश के साथ बातचीत में एक मार्केट एक्सपर्ट ने कहा कि पीएसयू बैंकिंग शेयरों में SBI के अलावा केनरा बैंक का शेयर भी बढ़िया है। शेयर का डे मूविंग एवरेज (DMA) 200 है। उन्होंने इसके लिए लॉन्ग टर्म के हिसाब से HOLD करने की सलाह दी है।

End Of Feed