Canara Bank Stock Split: केनरा बैंक करेगा स्टॉक स्प्लिट, 5% तेजी के साथ शेयर 52 हफ्ते के टॉप पर

Canara Bank Stock Split: 10 बजे केनरा बैंक का शेयर 26.70 रु या 5.12 फीसदी की तेजी के साथ 547.95 रु पर है। इस भाव पर बैंक की मार्केट कैपिटल करीब 99,550 करोड़ रु है।

केनरा बैंक ने छुआ 52 हफ्तों का शिखर

मुख्य बातें
  • केनरा बैंक के शेयर में तेजी
  • स्टॉक स्प्लिट पर बैठक करेगा बोर्ड
  • शेयर ने छुआ 52 हफ्तों का हाई

Canara Bank Stock Split: आज पीएसयू सेक्टर के केनरा बैंक के शेयर में 5 फीसदी से अधिक की तेजी दिख रही है। दरअसल केनरा बैंक का बोर्ड 26 फरवरी को एक बैठक करने जा रहा है, जिसमें बैंक का बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स स्टॉक स्प्लिट पर चर्चा करेगा। बैंक ने बुधवार 7 फरवरी को ये जानकारी दी है। इसी के बाद केनरा बैंक के शेयर में अच्छी तेजी दिख रही है। बीएसई पर बैंक का शेयर 521.25 रु के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज सुबह 530.55 रु पर खुला और करीब 10 बजे तक के कारोबार में 549 रु तक उछला है, जो इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर भी है। 10 बजे बैंक का शेयर 26.70 रु या 5.12 फीसदी की तेजी के साथ 547.95 रु पर है। इस भाव पर बैंक की मार्केट कैपिटल करीब 99,550 करोड़ रु है।

ये भी पढ़ें -

एक महीने में चढ़ा 21 फीसदी

केनरा बैंक का शेयर एक महीने में 21.23 फीसदी चढ़ा है। एक महीने पहले बैंक का शेयर 450.35 रु पर था।

6 महीनों में 66 फीसदी कराया फायदा

  • बीते 5 दिनों में बैंक के शेयर ने 13 फीसदी फायदा कराया है
  • 6 महीनों में ये 66 फीसदी उछला है
  • 2024 में अब तक केनरा बैंक का शेयर 23.11 फीसदी ऊपर चढ़ा है
  • 1 साल में इसने 85.07 फीसदी फायदा कराया है
End of Article
काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर व...और देखें

Follow Us:
End Of Feed