Upcoming IPO: केनरा बैंक की सब्सिडियरी केनरा एचएसबीसी लाइफ इंश्योरेंस का आएगा IPO, जानिए कब मिलेगा निवेश का मौका

Canara HSBC Life Insurance Company IPO: केनरा बैंक ने कहा है कि आईपीओ के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) और वित्तीय सेवा विभाग (DFS) की मंजूरी ली जाएगी। केनरा बैंक के पास एचएसबीसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी की 51% हिस्सेदारी है।

केनरा एचएसबीसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी आईपीओ

मुख्य बातें
  • केनरा बैंक की सब्सिडियरी का आएगा IPO
  • केनरा एचएसबीसी लाइफ इंश्योरेंस लाएगी IPO
  • RBI की ली जाएगी मंजूरी
Canara HSBC Life Insurance Company IPO: जल्द ही एक इंश्योरेंस कंपनी का IPO आ सकता है। बता दें कि बेंगलुरू हेडक्वार्टर वाले केनरा बैंक (Canara Bank) ने शुक्रवार को कहा कि उसने अपनी सब्सिडियरी कंपनी केनरा एचएसबीसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी (Canara HSBC Life Insurance Company) में आईपीओ (IPO) के जरिए 14.50% हिस्सेदारी बेचने की प्रोसेस शुरू करने को मंजूरी दे दी है। यानी केनरा एचएसबीसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी का आईपीओ जल्द आ सकता है और केनरा बैंक आईपीओ के जरिए अपनी सब्सिडियरी बीमा कंपनी में 14.5 फीसदी हिस्सेदारी बेच सकता है।
ये भी पढ़ें -
End Of Feed