MF : 48 महीनों में 10.5 लाख रु का फंड हुआ तैयार, हर महीने सिर्फ इतने निवेश की पड़ी जरूरत

म्यूचुअल फंड की स्मॉल कैप स्कीमों में जोखिम अधिक होता है। पर ये स्कीमें रिटर्न भी अच्छा दे सकती हैं। जैसे कि केनरा रोबेको स्मॉल कैप फंड - रेगुलर प्लान ने 4 साल में काफी अच्छा रिटर्न दिया है।

स्मॉल कैप स्कीम ने 4 साल में तैयार कराया 10.5 लाख रु का फंड

मुख्य बातें
  • केनरा रोबेको स्मॉल कैप फंड का रिटर्न रहा है शानदार
  • 48 महीनों में तैयार कराया 10.5 लाख रु का फंड
  • 3 साल में भी कराया है अच्छा मुनाफा

Canara Robeco Small Cap Fund : म्यूचुअल फंड स्कीमें कई लिहाज से बेहतर हैं। जैसे कि अच्छा रिटर्न, कम जोखिम और थोड़े-थोड़े पैसे से एक बड़ा फंड तैयार करना। म्यूचुअल फंड में कई तरह की स्कीमें होती हैं, जिनमें लार्ज कैप, मिड कैप और स्मॉल कैप शामिल हैं। लार्ज कैप स्कीमें अधिकतर पैसा लार्ज कैप कंपनियों में लगाती हैं। इसी तरह मिड कैप स्कीमें मिड कंपनियों और स्मॉल कैप स्कीमें स्मॉल कैप कंपनियों में लगाती हैं। यहां हम आपको एक ऐसी स्मॉल कैप स्कीम की जानकारी देंगे, जिसने काफी बेहतर रिटर्न दिया है।

संबंधित खबरें

केनरा रोबेको स्मॉल कैप फंड

संबंधित खबरें

हम यहां बताने जा रहे हैं केनरा रोबेको स्मॉल कैप फंड - रेगुलर प्लान के बारे में। वैल्यू रिसर्च के डेटा के अनुसार बीते 4 सालों में इस फंड ने 26.25 फीसदी का सालाना रिटर्न दिया है। इस फंड में अगर किसी ने 4 साल पहले 1 लाख रु के अपफ्रंट इंवेस्टमेंट के साथ 10000 रु की मासिक एसआईपी शुरू की होती तो उसकी कुल निवेश राशि होती 5.80 लाख रु। पर 4 सालों में 26.25 फीसदी के सालाना रिटर्न के हिसाब से अब ये निवेश राशि बन जाती 10.53 लाख रु।

संबंधित खबरें
End Of Feed