MDH-Everest: एमडीएच और एवरेस्ट के मसालों में मिला कैंसर पैदा करने वाला एथिलीन ऑक्साइड ! इन देशों में जारी की गई चेतावनी
MDH-Everest: एमडीएच और एवरेस्ट फूड्स दोनों ने अभी तक फूड रेगुलेटर के दावों पर कोई टिप्पणी नहीं की है। अपने रुटीन फूड सर्विलांस प्रोग्राम के तहत, सीएफएस ने हॉन्ग-कॉन्ग में तीन रिटेल दुकानों से उत्पाद लिए।
एमडीएच और एवरेस्ट मसालों पर चेतावनी
- एमडीएच और एवरेस्ट के मसालों को लेकर चेतावनी जारी
- मसालों में मिला एथिलीन ऑक्साइड
- कैंसर पैदा करता है एथिलीन ऑक्साइड
MDH-Everest: हॉन्ग-कॉन्ग और सिंगापुर में फूड रेगुलेटर ने लोगों के लिए दो बड़े भारतीय मसाला ब्रांडों एमडीएच (MDH) और एवरेस्ट (Everest) के कुछ प्रोडक्ट्स को लेकर चेतावनी जारी की है। इनमें एमडीएच के 3 और एवरेस्ट के 1 प्रोडक्ट पर चेतावनी दी गई है कि इनमें एथिलीन ऑक्साइड का लेवल उस लिमिट से अधिक है, जिसकी इजाजत दी गई है। इसे कैंसर करने वाला तत्व (Ingredients) तत्व माना जाता है। बता दें कि इंटरनेशनल एजेंसी फॉर रिसर्च ऑन कैंसर ने एथिलीन ऑक्साइड को 'ग्रुप 1 कार्सिनोजेन' की कैटेगरी में रखा है।
ये भी पढ़ें -
कौन-कौन से प्रोडक्ट पर जारी की गई चेतावनी
5 अप्रैल को अपनी वेबसाइट पर पोस्ट किए गए एक बयान में हॉन्ग-कॉन्ग की फूड रेगुलेटरी अथॉरिटी सेंटर फॉर फूड सेफ्टी (सीएफएस) ने कहा कि एमडीएच के तीन मसाला उत्पाद - मद्रास करी पाउडर (मद्रास करी के लिए मसाला मिश्रण), सांभर मसाला (मिक्स्ड मसाला पाउडर) और करी पाउडर (मिक्स्ड मसाला पाउडर) और एवरेस्ट के फिश करी मसाला में एक कीटनाशक, एथिलीन ऑक्साइड होता है।
सैम्पल से लगा कीटनाशक का पता
एमडीएच और एवरेस्ट फूड्स दोनों ने अभी तक फूड रेगुलेटर के दावों पर कोई टिप्पणी नहीं की है। अपने रुटीन फूड सर्विलांस प्रोग्राम के तहत, सीएफएस ने हॉन्ग-कॉन्ग में तीन रिटेल दुकानों से उत्पाद लिए। सीएफएस प्रवक्ता ने कहा कि टेस्ट के नतीजों से पता चला कि नमूनों में कीटनाशक, एथिलीन ऑक्साइड था।
प्रोडक्ट दुकानों से हटाने के आदेश
सीएफएस ने वेंडर्स को इन प्रोडक्ट्स की बिक्री रोकने और इन्हें दुकानों से हटाने का निर्देश दिया है। सीएफएस ने कहा कि "जांच जारी है" और मामले में "उचित कार्रवाई" शुरू की जा सकती है। सिंगापुर खाद्य एजेंसी (एसएफए) ने भी एवरेस्ट के फिश करी मसाला को "अनुमेय सीमा से अधिक" स्तर पर एथिलीन ऑक्साइड के चलते हटाने का आदेश दिया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें
Reliance Industries: रिलायंस इंडस्ट्रीज आंध्र प्रदेश में लगाएगी बायोगैस, 65,000 करोड़ रुपये करेगी इन्वेस्ट
IIP: सितंबर में 3.1% बढ़ा औद्योगिक उत्पादन, माइनिंग, मैन्युफैक्चरिंग, पावर सेक्टर्स का बेहतर प्रदर्शन
Retail inflation in October 2024: खुदरा महंगाई दर 14 महीने में सबसे ज्यादा, फूड इंफ्लेशन बढ़कर हुई 10.87 प्रतिशत
Gold-Silver Rate Today 12 November 2024: सोने की कीमत में गिरावट, 75000 से भी नीचे पहुंचें दाम, देखें आपके शहर में क्या है कीमत
NSE New Office: मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में खुलेगा NSE का नया ऑफिस, 1.65 लाख वर्ग फुट में होंगे दो फ्लोर
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited