आर्मी कैंटीन में 50 फीसदी कम है GST, जानें दाल-आटे से लेकर साबुन तक की कैलकुलेशन

Army Canteen Products Prices: आर्मी कैंटीन में सरकार की तरफ से प्रोडक्ट्स पर जीएसटी में 50 प्रतिशत की छूट दी जाती है। भारत के रक्षा बलों के लिए रिटेल स्टोर चलाने वाले कैंटीन स्टोर्स डिपार्टमेंट को राज्यों और केंद्र से जीएसटी का 50 प्रतिशत रिफंड मिलता है। इस तरह रक्षा बलों को प्रोडक्ट्स पर जीएसटी आधा ही देना होता है।

आर्मी कैंटीन में आधा लगता है GST

मुख्य बातें
  • आर्मी कैंटीन में मिलता है सस्ता सामान
  • जीएसटी पर मिलती है 50 फीसदी छूट
  • 1 करोड़ से ज्यादा हैं लाभार्थी
Army Canteen Products Prices: भारतीय सेना (Indian Army) के जवान देश की रक्षा के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। देश के इन वीरों को सरहद पर डटे रहना पड़ता है। परिवार से दूर देश के जवान हर मुश्किल से मुश्किल हालात का मुकाबला करते हैं ताकि देशवासी आराम से रहें। वहीं केंद्र सरकार भी सेना के जवानों के लिए कई उपाय करती है। इनमें से एक है कैंटीन स्टोर्स डिपार्टमेंट (CSD), जिन्हें लोग आम तौर पर आर्मी कैंटीन (Army Canteen) के नाम से जानते हैं।
संबंधित खबरें
आर्मी कैंटीन की खास बात यह है कि इनमें जवानों को हर जरूरत का सामान बहुत कम रेट पर दिया जाता है। सेना के जवानों को कैसे ये सामान सस्ता मिलता है और जीएसटी (GST) से कितनी छूट दी जाती है, ये डिटेल आगे जानिए।
संबंधित खबरें
End Of Feed