Capital Infra Trust Listing: कैपिटल इन्फ्रा ट्रस्ट इनविट ने किया निराश ! NSE पर हुई फ्लैट लिस्टिंग, जानें कितना है भाव
Capital Infra Trust InvIT Listing: शुक्रवार को कैपिटल इन्फ्रा ट्रस्ट इनविट की शेयर बाजार में लिस्टिंग हो गयी है। NSE पर इसका शेयर एक दम फ्लैट लिस्ट हुआ। इसका आईपीओ इश्यू में फाइनल प्राइस 99 रु तय हुआ था, जबकि NSE पर इसकी लिस्टिंह भी इसी रेट पर हुई है।
कैपिटल इन्फ्रा ट्रस्ट इनविट लिस्टिंग
- कैपिटल इन्फ्रा ट्रस्ट इनविट हुआ लिस्ट
- फ्लैट हुई लिस्टिंग
- निवेशकों को नहीं मिला लाभ
Capital Infra Trust InvIT Listing: शुक्रवार को कैपिटल इन्फ्रा ट्रस्ट इनविट की शेयर बाजार में लिस्टिंग हो गयी है। NSE पर इसका शेयर एक दम फ्लैट लिस्ट हुआ। इसका आईपीओ इश्यू में फाइनल प्राइस 99 रु तय हुआ था, जबकि NSE पर इसकी लिस्टिंह भी इसी रेट पर हुई है। यह IPO इश्यू 7 जनवरी से 9 जनवरी तक पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। कंपनी ने पब्लिक ऑफरिंग में अपने शेयर पेश करके लगभग 1,578 करोड़ रुपये जुटाए।
ये भी पढ़ें -
कितना था प्राइस बैंड
कंपनी ने अपने आईपीओ के लिए 99-100 रुपये प्रति शेयर का एक फिक्स प्राइस बैंड रखा था, जिसमें 1,077 करोड़ रुपये तक के शेयर जारी किए गए। वहीं प्रमोटरों ने 501 करोड़ रुपये तक के शेयर ऑफर फॉर सेल के जरिए बेचे।
इन बड़े नामों ने लगाया दांव
IPO इश्यू के लॉन्च से पहले, कंपनी ने अपनी एंकर बुक के ज़रिए 27 संस्थागत निवेशकों से ₹703 करोड़ जुटाए। एंकर बुक में हिस्सा लेने वाले घरेलू संस्थानों में शामिल हैं i) बीमा कंपनियाँ और पेंशन फंड जैसे कि एसबीआई लाइफ़ इंश्योरेंस, एसबीआई पेंशन फंड, एचडीएफसी लाइफ़ और एक्सिस मैक्स लाइफ़ इंश्योरेंस ii) म्यूचुअल फंड जैसे कि एचडीएफसी म्यूचुअल फंड, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल, क्वांट म्यूचुअल फंड, एक्सिस म्यूचुअल फंड, कोटक म्यूचुअल फंड और बीओबी म्यूचुअल फंड iii) अन्य संस्थान जैसे कि नुवामा एआईएफ, कोटक एआईएफ, पीआईसीओ कैपिटल और एनएवीआई फिनसर्व।
क्या है Capital Infra Trust InvIT का बिजनेस
2008 से अब तक कंपनी ने 100 से ज्यादा सड़क निर्माण परियोजनाओं पर काम किया है।
कंपनी के स्पॉन्सर के पास NHAI के साथ हाइब्रिड एन्युइटी मोड (HAM) पर 26 सड़क परियोजनाओं का पोर्टफोलियो है, जिनमें से 11 पूरी हो चुकी परियोजनाएँ हैं, जिनमें पाँच अधिग्रहीत संपत्तियाँ शामिल हैं, जो पहले सद्भाव इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट लिमिटेड के स्वामित्व में थीं, और 15 निर्माणाधीन परियोजनाएँ हैं।
डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर आईपीओ लिस्टिंग की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें
Bank Holiday Today: क्या आज शुक्रवार 17 जनवरी 2025 को बैंक खुले हैं या बंद? देखें RBI छुट्टियों की लिस्ट
Reliance Share Price: तिमाही नतीजों से Reliance के शेयर की बल्ले-बल्ले, 2 फीसदी से आई मजबूती, पहुंचा 1300 के पार
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के वेतन और पेंशन में 186% होगी बढ़ोतरी? जानिए क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स
Reliance q3 results: रिलायंस इंडस्ट्रीज का दिसंबर तिमाही नतीजा आया, शुद्ध लाभ बढ़कर 18540 करोड़ रुपये रहा, Jio की भी बल्ले-बल्ले
Income Tax: 90000 वेतनभोगी टैक्सपेयर्य टैक्स चोरी करते पकड़े गए, 1070 करोड़ रुपये के किए थे गलत क्लेम
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited