Capital Infra Trust Listing: कैपिटल इन्फ्रा ट्रस्ट इनविट ने किया निराश ! NSE पर हुई फ्लैट लिस्टिंग, जानें कितना है भाव

Capital Infra Trust InvIT Listing: शुक्रवार को कैपिटल इन्फ्रा ट्रस्ट इनविट की शेयर बाजार में लिस्टिंग हो गयी है। NSE पर इसका शेयर एक दम फ्लैट लिस्ट हुआ। इसका आईपीओ इश्यू में फाइनल प्राइस 99 रु तय हुआ था, जबकि NSE पर इसकी लिस्टिंह भी इसी रेट पर हुई है।

कैपिटल इन्फ्रा ट्रस्ट इनविट लिस्टिंग

मुख्य बातें
  • कैपिटल इन्फ्रा ट्रस्ट इनविट हुआ लिस्ट
  • फ्लैट हुई लिस्टिंग
  • निवेशकों को नहीं मिला लाभ

Capital Infra Trust InvIT Listing: शुक्रवार को कैपिटल इन्फ्रा ट्रस्ट इनविट की शेयर बाजार में लिस्टिंग हो गयी है। NSE पर इसका शेयर एक दम फ्लैट लिस्ट हुआ। इसका आईपीओ इश्यू में फाइनल प्राइस 99 रु तय हुआ था, जबकि NSE पर इसकी लिस्टिंह भी इसी रेट पर हुई है। यह IPO इश्यू 7 जनवरी से 9 जनवरी तक पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। कंपनी ने पब्लिक ऑफरिंग में अपने शेयर पेश करके लगभग 1,578 करोड़ रुपये जुटाए।

ये भी पढ़ें -

कितना था प्राइस बैंड

कंपनी ने अपने आईपीओ के लिए 99-100 रुपये प्रति शेयर का एक फिक्स प्राइस बैंड रखा था, जिसमें 1,077 करोड़ रुपये तक के शेयर जारी किए गए। वहीं प्रमोटरों ने 501 करोड़ रुपये तक के शेयर ऑफर फॉर सेल के जरिए बेचे।

End Of Feed