IPO Listing Update: आज 3 IPO की लिस्टिंग, जानें किसने कराई कमाई तो किसने किया निराश
IPO Listing Update: जन स्मॉल फाइनेंस बैंक के शेयर इश्यू प्राइस 414 रुपये से चार प्रतिशत की गिरावट के साथ बुधवार को बाजार में लिस्ट हुए। कैपिटल स्मॉल फाइनेंस बैंक के शेयर 468 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले आठ प्रतिशत की गिरावट के साथ बुधवार को बाजार में लिस्ट हुए।
3 आईपीओ की लिस्टिंग
Jan Small Finance IPO Listing
जन स्मॉल फाइनेंस बैंक के शेयर इश्यू प्राइस 414 रुपये से चार प्रतिशत की गिरावट के साथ बुधवार को बाजार में लिस्ट हुए।शेयर ने एनएसई और बीएसई दोनों पर 414 रुपये के इश्यू प्राइस से 4.35 प्रतिशत की गिरावट के साथ 396 रुपये पर कारोबार शुरू किया।जन स्मॉल फाइनेंस बैंक के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को पेशकश के अंतिम दिन नौ फरवरी को 18.50 गुना बोली मिली थी।बेंगलुरु की इस कंपनी के आईपीओ में 462 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए गए। इसके अलावा 26,08,629 इक्विटी शेयर की बिक्री पेशकश (ओएफएस) थी। इसके लिए मूल्य दायरा 393-414 रुपये प्रति शेयर था। जन स्मॉल फाइनेंस बैंक ने एंकर (बड़े) निवेशकों से छह फरवरी को 167 करोड़ रुपये जुटाए थे।
Rashi Peripherals IPO Listing
सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी उत्पाद वितरक कंपनी राशि पेरिफेरल्स के इश्यू प्राइस 311 रुपये से नौ प्रतिशत से अधिक उछाल के साथ बुधवार को बाजार में लिस्ट हुए।कंपनी के शेयर ने एनएसई पर 339.50 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार शुरू किया, जो 311 रुपये के इश्यू प्राइस से 9.16 प्रतिशत अधिक है।बीएसई पर इसने इश्यू प्राइस से 7.72 प्रतिशत चढ़कर 335 रुपये पर कारोबार शुरू किया।राशि पेरिफेरल्स का नौ फरवरी को आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के अंतिम 59.71 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। आईपीओ के तहत 600 करोड़ रुपये तक के नए शेयर जारी किए गए थे। इसमें कोई बिक्री पेशकश शामिल नहीं थी। इसके लिए मूल्य दायरा 295-311 रुपये प्रति शेयर था।राशि पेरिफेरल्स ने एंकर (बड़े) निवेशकों से 180 करोड़ रुपये जुटाए थे।पिछले महीने, राशि पेरिफेरल्स ने आईपीओ से पहले संस्थागत निवेशकों से 150 करोड़ रुपये जुटाए थे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
Budget Glossary: बजट 2025 से पहले जान लें ये 15 जरूरी शब्द, पड़ोसी से पूछने की नहीं पड़ेगी जरूरत
Kalyan Jewellers share: कल्याण ज्वेलर्स के शेयर में गिरावट, बजट 2025 से मिलेगा उछाल? एक्सपर्ट ने कही ये बड़ी बात
Gold-Silver Price Today 19 January 2025: आज क्या हैं सोना-चांदी का भाव, जानें अपने शहर के रेट
Jio Coin: क्या मुकेश अंबानी की RIL की क्रिप्टोकरेंसी में एंट्री? जियोकॉइन की चर्चा तेज, जानिए डिटेल
कोटक महिंद्रा बैंक का शुद्ध लाभ दिसंबर तिमाही में 10% बढ़कर 4701 करोड़ रुपये हुआ
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited