चवन्नी का शेयर पहुंचा 681 रु पर, 3670 रु को बनाया 1 करोड़, जिसने लगाया वो बना मालामाल

बहुत से ऐसे शेयर हैं, जिन्होंने लॉन्ग टर्म में निवेशकों को चंद हजार रुपयों को 1 करोड़ बना दिया है। ऐसा ही एक शेयर है कैपलिन पॉइंट लैबोरेट्रीज। इस शेयर ने सिर्फ 3670 रु को 20 साल में 1 करोड़ बना दिया।

ये है करोड़पति बनाने वाला शेयर

मुख्य बातें
  • कैपलिन पॉइंट लैबोरेट्रीज के शेयर ने बनाया करोड़पति
  • 20 साल में 3670 रु को बनाया 1 करोड़
  • दवा निर्माता कंपनी है कैपलिन पॉइंट लैबोरेट्रीज
Caplin Point Laboratories Share Return : क्या आपके बचपन में चवन्नी चलती थी? अगर हां तो फिर आपको मालूम होगा कि 25 पैसे को चवन्नी कहा जाता था। ये 1 रु का चौथाई भाग होता था। जब चवन्नी चलती थी, तो कई चीजों की कीमत 25 पैसे हुआ करती थी। एक समय एक शेयर भी चवन्नी के रेट पर ही था, जबकि आज उसकी कीमत 681 रु है। चवन्नी से 681 रु तक जाने में इस शेयर ने निवेशकों को मालामाल बना दिया।
संबंधित खबरें
3670 रु को बना दिया 1 करोड़
संबंधित खबरें
हम बात कर रहे हैं कैपलिन पॉइंट लैबोरेट्रीज के शेयर की। 21 फरवरी 2003 को बीएसई पर कैपलिन पॉइंट लैबोरेट्रीज का शेयर सिर्फ 25 पैसे पर था, जबकि आज ये 681.25 रु पर बंद हुआ। अगर किसी ने 20 साल पहले 25 पैसे के रेट पर इस कंपनी के शेयर खरीदे होते तो उनकी वैल्यू आज 1 करोड़ रु होती।
संबंधित खबरें
End Of Feed