CBDT New Campaign: CBDT ने शुरू किया नया अभियान, करदाताओं को अघोषित विदेशी संपत्ति के बारे में बताने का मिलेगा मौका
CBDT New Campaign: सीबीडीटी ने एक बयान जारी किया है। बयान में कहा गया है कि सूचनात्मक संदेश उन निवासी करदाताओं को एसएमएस और ईमेल के जरिए भेजे जाएंगे, जिन्होंने पहले ही आकलन वर्ष 2024-25 के लिए अपने आईटीआर जमा कर दिए हैं।
CBDT ने शुरू किया नया अभियान
- CBDT ने शुरू किया नया अभियान
- अघोषित विदेशी संपत्ति के बारे में है नया अभियान
- करदाताओं को मिलेगा खास मौका
CBDT New Campaign: आयकर विभाग ने शनिवार को कहा कि जिन करदाताओं ने आकलन वर्ष (एसेसमेंट ईयर या एवाई) 2024-25 के लिए अपने आईटीआर (इनकम टैक्स रिटर्न) में हाई वैल्यू की विदेशी आय या संपत्ति का खुलासा नहीं किया है, उन्हें इस बारे में बताने के लिए एक अभियान शुरू किया गया है। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने टैक्सपेयर्स को अपने आयकर रिटर्न (ITR) में अनुसूची 'विदेशी संपत्ति' (अनुसूची एफए) को सही ढंग से भरने और विदेशी स्रोतों (अनुसूची एफएसआई) से आय के बारे में बताने के लिए एवाई 2024-25 के लिए अनुपालन-सह-जागरूकता अभियान शुरू किया है।
ये भी पढ़ें -
किसे मिलेंगे मैसेज
सीबीडीटी ने एक बयान जारी किया है। बयान में कहा गया है कि सूचनात्मक संदेश उन निवासी करदाताओं को एसएमएस और ईमेल के जरिए भेजे जाएंगे, जिन्होंने पहले ही आकलन वर्ष 2024-25 के लिए अपने आईटीआर जमा कर दिए हैं।
विदेश से इनकम या संपत्ति
बोर्ड ने बताया कि ये संदेश द्विपक्षीय और बहुपक्षीय समझौतों के तहत मिली जानकारी के जरिये पहचाने गए व्यक्तियों के लिए हैं। इस जानकारी से पता चलता है कि इन व्यक्तियों के पास विदेशी खाते या संपत्ति हो सकती है, या संभव है कि उन्हें विदेश से आमदनी हुई हो। (इनपुट - भाषा)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर व...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited