होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

CBDT New Campaign: CBDT ने शुरू किया नया अभियान, करदाताओं को अघोषित विदेशी संपत्ति के बारे में बताने का मिलेगा मौका

CBDT New Campaign: सीबीडीटी ने एक बयान जारी किया है। बयान में कहा गया है कि सूचनात्मक संदेश उन निवासी करदाताओं को एसएमएस और ईमेल के जरिए भेजे जाएंगे, जिन्होंने पहले ही आकलन वर्ष 2024-25 के लिए अपने आईटीआर जमा कर दिए हैं।

Undeclared Foreign AssetsUndeclared Foreign AssetsUndeclared Foreign Assets

CBDT ने शुरू किया नया अभियान

मुख्य बातें
  • CBDT ने शुरू किया नया अभियान
  • अघोषित विदेशी संपत्ति के बारे में है नया अभियान
  • करदाताओं को मिलेगा खास मौका

CBDT New Campaign: आयकर विभाग ने शनिवार को कहा कि जिन करदाताओं ने आकलन वर्ष (एसेसमेंट ईयर या एवाई) 2024-25 के लिए अपने आईटीआर (इनकम टैक्स रिटर्न) में हाई वैल्यू की विदेशी आय या संपत्ति का खुलासा नहीं किया है, उन्हें इस बारे में बताने के लिए एक अभियान शुरू किया गया है। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने टैक्सपेयर्स को अपने आयकर रिटर्न (ITR) में अनुसूची 'विदेशी संपत्ति' (अनुसूची एफए) को सही ढंग से भरने और विदेशी स्रोतों (अनुसूची एफएसआई) से आय के बारे में बताने के लिए एवाई 2024-25 के लिए अनुपालन-सह-जागरूकता अभियान शुरू किया है।

ये भी पढ़ें -

किसे मिलेंगे मैसेज

सीबीडीटी ने एक बयान जारी किया है। बयान में कहा गया है कि सूचनात्मक संदेश उन निवासी करदाताओं को एसएमएस और ईमेल के जरिए भेजे जाएंगे, जिन्होंने पहले ही आकलन वर्ष 2024-25 के लिए अपने आईटीआर जमा कर दिए हैं।

End Of Feed