वीडियोकॉन लोन धोखाधड़ी मामले में तीसरी गिरफ्तारी, CBI ने वेणुगोपाल धूत को किया अरेस्ट
Videocon Loan Fraud Case: वीडियोकॉन लोन फ्रॉड मामले में सीबीआई ने तीसरी गिरफ्तारी कर ली है। उल्लेखनीय है कि मामले की जांच शुरू होने के बाद चंदा को 2018 में अपने पद से हटना पड़ा था।
वीडियोकॉन लोन धोखाधड़ी मामले में तीसरी गिरफ्तारी
नई दिल्ली। केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने वीडियोकॉन ग्रुप के चेयरमैन वेणुगोपाल धूत (Venugopal Dhoot) को गिरफ्तार कर लिया है। आईसीआईसीआई वीडियोकॉन लोन धोखाधड़ी मामले (ICICI Videocon loan fraud case) में यह तीसरी गिरफ्तारी है। इससे पहले शुक्रवार को आईसीआईसीआई बैंक की पूर्व सीईओ चंदा कोचर (Chanda Kochhar) और उनके पति एवं बिजनेसमैन दीपक कोचर (Deepak Kochhar) को गिरफ्तार किया गया था।संबंधित खबरें
26 दिसंबर तक CBI की हिरासत में कोचरसंबंधित खबरें
मुंबई की एक अदालत ने शनिवार को आईसीआईसीआई बैंक की पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) एवं प्रबंध निदेशक (एमडी) चंदा कोचर और उनके पति दीपक कोचर को वीडियोकॉन समूह की कंपनियों को बैंक द्वारा स्वीकृत ऋण में कथित धोखाधड़ी तथा अनियमितताओं से संबंधित एक मामले में 26 दिसंबर तक केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की हिरासत में भेज दिया।संबंधित खबरें
सीबीआई ने लगाया ये आरोपसंबंधित खबरें
सीबीआई ने दंपती के खिलाफ भारतीय दंड संहिता के तहत 'आपराधिक विश्वासघात' के आरोप लगाने की अनुमति के लिए अदालत में अर्जी दी।संबंधित खबरें
दूसरी ओर, बचाव पक्ष के वकील ने दावा किया कि आईसीआईसीआई बैंक ने अतीत में कहा था कि उसे कोई नुकसान नहीं हुआ है और बताया कि ‘‘मुख्य कर्जदार’’ को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है। चंदा कोचर और उनके पति दीपक कोचर को केंद्रीय जांच एजेंसी ने शुक्रवार को अपने दिल्ली कार्यालय में संक्षिप्त पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया। शनिवार को उन्हें मुंबई में विशेष अवकाशकालीन अदालत के न्यायाधीश एस एम मेनजोंगे के समक्ष पेश किया गया, जिन्होंने उन्हें सीबीआई की हिरासत में भेज दिया।संबंधित खबरें
अदालत ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद कहा कि ‘केस डायरी’ को पढ़ने से पता चलता है कि अपराध "गंभीर प्रकृति" का है। न्यायाधीश ने कोचर दंपती को सोमवार तक सीबीआई की हिरासत में भेज दिया।संबंधित खबरें
(एजेंसी इनपुट्स के साथ)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited