रोल्स रॉयस पर विमान खरीद में धोखाधड़ी का आरोप, CBI ने दर्ज किया केस

Rolls Royce Corruption Case: ब्रिटिश मल्टीनेशनल एयरोस्पेस एंड डिफेंस कंपनी रोल्स रॉयस PLC और उसके अधिकारियों के खिलाफ सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (CBI) ने सोमवार (29 मई) को केस दर्ज किया है।

ब्रिटिश मल्टीनेशनल एयरोस्पेस एंड डिफेंस कंपनी रोल्स रॉयस

Rolls Royce Corruption Case: ब्रिटिश मल्टीनेशनल एयरोस्पेस एंड डिफेंस कंपनी रोल्स रॉयस PLC और उसके अधिकारियों के खिलाफ सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (CBI) ने सोमवार (29 मई) को केस दर्ज किया है। 24 हॉक और 115 एडवांस्ड जेट ट्रेनर एयरक्राफ्ट की खरीद में भ्रष्टाचार के आरोप लगे है। रोल्स रॉयस इंडिया के डायरेक्टर टिम जोन्स, आर्म्स डीलर सुधीर चौधरी, भानु चौधरी और ब्रिटिश एयरोस्पेस सिस्टम्स (BAE सिस्टम्स) भी इस भ्रष्टाचार में शामिल हैं।

संबंधित खबरें

इतने एयरक्रॉप्ट हुए थे मंजूर

संबंधित खबरें

CBI के अनुसार, अपने आधिकारिक पदों का दुरुपयोग करते हुए कईअज्ञात पब्लिक सर्वेंट्स ने 73,421 करोड़ GBP में टोटल 24 हॉक और 115 एडवांस जेट ट्रेनर (AJT) एयरक्राफ्ट अप्रूव किए और खरीदे हैं। CBI ने 2016 में एफआईआर दर्ज की थी, जिसे बाद में नियमित मामले में बदल दिया गया था।

संबंधित खबरें
End Of Feed