CBI ने Jet Airways और फाउंडर नरेश गोयल के ठिकानों पर मारी रेड, 538 करोड़ रुपये के बैंक फ्रॉड का है मामला
CBI Searches Jet Airways Locations in a Bank Fraud Case: सीबीआई ने शुक्रवार को केनरा बैंक से संबंधित 538 करोड़ रुपये के कथित बैंक घोटाले में जेट एयरवेज से संबंधित कई ठिकानों पर तलाशी अभियान चलाया। सीबीआई ने जेट एयरवेज के फाउंडर नरेश गोयल के ठिकानों पर छापेमारी भी की।
CBI ने केनरा बैंक से जुड़े 538 करोड़ रुपये के बैंक फ्रॉड के मामले में जेट एयरवेज के खिलाफ की कार्रवाई
मुख्य बातें
- CBI ने जेट एयरवेज के ठिकानों पर की छापेमारी
- जेट एयरवेज के फाउंडर के ठिकानों पर मारे गए छापे
- केनरा बैंक से संबंधित 538 करोड़ के कथित धोखाधड़ी का है मामला
CBI Searches Jet Airways Locations in a Bank Fraud Case: CBI ने केनरा बैंक से जुड़े 538 करोड़ रुपये के कथित बैंक फ्रॉड मामले में जेट एयरवेज और एयरलाइन कंपनी के फाउंडर नरेश गोयल के मुंबई स्थित कुल 7 स्थानों पर छापे मारे। बताते चलें कि इस मामले में नरेश गोयल की पत्नी अनिता गोयल और कुछ अन्य लोग भी आरोपी हैं। सीबीआई ने शुक्रवार को ये कार्रवाई की, जिसकी जानकारी अधिकारियों ने दी है।
दर्ज हुआ है 538 करोड़ रुपये की कथित धोखाधड़ी का मामला
केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो यानी सीबीआई द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक छापेमारी की ये कार्रवाई दिल्ली और मुंबई स्थित नरेश गोयल, उनकी पत्नी अनीता और एयरलाइन कंपनी के पूर्व डायरेक्टर गौरांग आनंद शेट्टी के घरों और ऑफिसों पर की गई है। अधिकारियों ने बताया कि एजेंसी ने केनरा बैंक की एक शिकायत पर 538 करोड़ रुपये की कथित धोखाधड़ी का नया मामला दर्ज किया है। उन्होंने कहा कि आरोप अन्य अनियमितताओं के बीच कथित रूप से धन की हेराफेरी से संबंधित हैं।
नकदी संकट की वजह से परिचालन बंद करने का किया था ऐलान
नकदी की तंगी से जूझने वाली जेट एयरवेज कभी भारत के प्राइवेट एविएशन इंडस्ट्री के लीडर थे। जेट एयरवेज ने 17 अप्रैल, 2019 को घोषणा की थी कि वे लोन देने वाले बैंकों सहित किसी भी स्रोत से इमरजेंसी फंडिंग को सुरक्षित करने में विफल रहने के बाद अस्थायी रूप से अपना परिचालन बंद कर रहा है। एयरलाइन ने एक बयान में कहा कि उसे अपनी सभी उड़ानें बंद करने के लिए मजबूर होना पड़ा क्योंकि लोन देने वाले संस्थाओं और अधिकारियों के साथ लंबे समय तक और लगातार कई कोशिशों के बाद भी कोई नतीजा नहीं मिला।
जालान कालरॉक कंसोर्टियम ने जीती थी बोली
नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (एनसीएलटी) में दिवाला समाधान प्रक्रिया के तहत जालान कालरॉक कंसोर्टियम द्वारा जेट एयरवेज के लिए बोली जीते जाने के बाद कंपनी रिवाइव किये जाने की प्रक्रिया में थी।
भाषा इनपुट्स के साथ
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
सुनील चौरसिया author
मैं सुनील चौरसिया,. मऊ (उत्तर प्रदेश) का रहने वाला हूं और अभी दिल्ली में रहता हूं। मैं टाइम्स ना...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited