CCI ने हल्दीराम स्नैक्स और हल्दीराम फूड्स के अधिग्रहण को दी मंजूरी, शेयरधारकों को 56% और 44% की मिलेगी हिस्सेदारी

Haldiram Snacks: भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) ने हल्दीराम स्नैक्स और हल्दीराम फूड्स के FMCG बिजनेस को हल्दीराम स्नैक्स फूड में अलग करने मंजूरी दी है। अब हल्दीराम स्नैक्स फूड में हल्दीराम स्नैक्स और हल्दीराम फूड्स के मौजूदा शेयरधारकों द्वारा 56% और 44% हिस्सेदारी के अधिग्रहण से जुड़े प्रस्तावित हिस्सेदारी ले पाएंगे।

Haldiram Snacks: हल्दीराम स्नैक्स प्राइवेट लिमिटेड

Haldiram Snacks: भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) ने हल्दीराम स्नैक्स और हल्दीराम फूड्स के FMCG बिजनेस को हल्दीराम स्नैक्स फूड में अलग करने मंजूरी दी है। अब हल्दीराम स्नैक्स फूड में हल्दीराम स्नैक्स और हल्दीराम फूड्स के मौजूदा शेयरधारकों द्वारा 56% और 44% हिस्सेदारी के अधिग्रहण से जुड़े प्रस्तावित प्रस्तावित हिस्सेदारी ले पाएंगे।।
संबंधित खबरें
इस तरह के प्रोडक्ट बनाता है हल्दीराम
संबंधित खबरें
हल्दीराम स्नैक्स प्राइवेट लिमिटेड (एचएसपीएल/हल्दीराम स्नैक्स) भारत में पैकेज्ड खाद्य उत्पादों जैसे स्नैक्स, नमकीन, मिठाई, खाने के लिए तैयार/पूर्व-मिश्रित भोजन, फ्रोजेन फ़ूड, बिस्कुट, गैर-कार्बोनेटेड पेय पदार्थ, पास्ता बनाता और बेचता है। HSPL का मुख्यालय दिल्ली में है और इसका संचालन मुख्य रूप से मनोहर अग्रवाल और मधु सूदन अग्रवाल (दिल्ली परिवार) करती है।
संबंधित खबरें
End Of Feed