CCI ने हल्दीराम स्नैक्स और हल्दीराम फूड्स के अधिग्रहण को दी मंजूरी, शेयरधारकों को 56% और 44% की मिलेगी हिस्सेदारी
Haldiram Snacks: भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) ने हल्दीराम स्नैक्स और हल्दीराम फूड्स के FMCG बिजनेस को हल्दीराम स्नैक्स फूड में अलग करने मंजूरी दी है। अब हल्दीराम स्नैक्स फूड में हल्दीराम स्नैक्स और हल्दीराम फूड्स के मौजूदा शेयरधारकों द्वारा 56% और 44% हिस्सेदारी के अधिग्रहण से जुड़े प्रस्तावित हिस्सेदारी ले पाएंगे।
Haldiram Snacks: हल्दीराम स्नैक्स प्राइवेट लिमिटेड।
Haldiram Snacks: भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) ने हल्दीराम स्नैक्स और हल्दीराम फूड्स के FMCG बिजनेस को हल्दीराम स्नैक्स फूड में अलग करने मंजूरी दी है। अब हल्दीराम स्नैक्स फूड में हल्दीराम स्नैक्स और हल्दीराम फूड्स के मौजूदा शेयरधारकों द्वारा 56% और 44% हिस्सेदारी के अधिग्रहण से जुड़े प्रस्तावित प्रस्तावित हिस्सेदारी ले पाएंगे।।
इस तरह के प्रोडक्ट बनाता है हल्दीराम
हल्दीराम स्नैक्स प्राइवेट लिमिटेड (एचएसपीएल/हल्दीराम स्नैक्स) भारत में पैकेज्ड खाद्य उत्पादों जैसे स्नैक्स, नमकीन, मिठाई, खाने के लिए तैयार/पूर्व-मिश्रित भोजन, फ्रोजेन फ़ूड, बिस्कुट, गैर-कार्बोनेटेड पेय पदार्थ, पास्ता बनाता और बेचता है। HSPL का मुख्यालय दिल्ली में है और इसका संचालन मुख्य रूप से मनोहर अग्रवाल और मधु सूदन अग्रवाल (दिल्ली परिवार) करती है।
इंटरनेशनल में भी है बिजनेस
हल्दीराम फूड्स इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड (एचएफआईपीएल/हल्दीराम फूड्स) इसी तरह स्नैक्स, नमकीन, मिठाई, खाने के लिए तैयार/पूर्व-मिश्रित भोजन, बिस्कुट, कुकीज़, गैर-कार्बोनेटेड पेय, पास्ता जैसे पैकेज्ड खाद्य उत्पादों का निर्माण और वितरण का व्यवसाय करती है। एचएफआईपीएल का मुख्यालय नागपुर में है और इसका संचालन मुख्य रूप से कमलकुमार शिवकिसन अग्रवाल (नागपुर परिवार) द्वारा किया जाता है।
कई ईकाईयां मौजूद
हल्दीराम स्नैक्स फूड प्राइवेट लिमिटेड (एचएसएफपीएल/हल्दीराम स्नैक्स फूड) एक नई निगमित इकाई है, जो वर्तमान में किसी व्यवसाय का संचालन नहीं करती है। प्रस्तावित लेन-देन के बाद, एचएसएफपीएल, एफएमसीजी का व्यवसाय करेगा, जो वर्तमान में क्रमशः एचएफआईपीएल और एचएसपीएल द्वारा किये जाते हैं। एफएमसीजी व्यवसाय में सामूहिक रूप से एचएसपीएल और एचएफआईपीएल और उनकी संबंधित सहायक/सहयोगी कंपनियों द्वारा वर्तमान में किए जाने वाले एफएमसीजी व्यवसाय शामिल होंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
आशीष कुशवाहा author
आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesn...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited