Swiggy और Zomato ने तोड़े व्यापार संबंधित नियम, CCI की जांच में हुआ खुलासा

फ़ूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म स्विगी और जोमैटो को लेकर इस वक्त एक काफी बड़ी खबर सामने आ रही है। कम्पटीशन कमिशन ऑफ इंडिया की रिपोर्ट में सामने आया है कि स्विगी और जोमैटो ने प्रतिस्पर्धा संबंधित आवश्यक नियमों का उल्लंघन किया है। आइये जानते हैं क्या है पूरा मामला और किन नियमों के उल्लंघन की बात सामने आई है।

Swiggy और Zomato ने तोड़े व्यापार संबंधित नियम, CCI की जांच में हुआ खुलासा

Swiggy And Zomato: भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) की जांच में पाया गया है कि फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो और स्विगी अनुचित व्यावसायिक प्रथाओं में लिप्त हैं। सूत्रों ने यह जानकारी देते हुए कहा कि इनमें कुछ रेस्तरां भागीदारों को कथित रूप से तरजीही व्यवहार देना भी शामिल है। CCI ने अप्रैल, 2022 में विस्तृत जांच का आदेश दिया था। जांच रिपोर्ट इस साल की शुरुआत में नियामक को सौंप दी गई थी।

रिपोर्ट की गई साझा

नियमों के तहत, CCI महानिदेशक की रिपोर्ट संबंधित पक्षों के साथ साझा की गई है और बाद में, नियामक द्वारा उन्हें सुनवाई के लिए बुलाया जाएगा। सभी के विचार और स्पष्टीकरण एकत्र करने के बाद नियामक अंतिम आदेश पारित करेगा। दोनों संस्थाओं की जांच का निर्णय भारतीय राष्ट्रीय रेस्तरां संघ (एनआरएआई) द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत पर लिया गया था। सूत्रों ने बताया कि जांच में पाया गया है कि दोनों संस्थाएं प्रतिस्पर्धा-विरोधी गतिविधियों में लिप्त थीं, जिनमें कथित तौर पर कुछ रेस्तरां भागीदारों को तरजीह देना भी शामिल है। इस साल की शुरुआत में नियामक को रिपोर्ट सौंपी गई थी।

End Of Feed