CDSL Q4 Results: मार्च तिमाही का नेट प्रॉफिट हुआ दोगुना, डिविडेंड का भी किया ऐलान

CDSL Q4 Results: डिपोजिटरी सीडीएसएल का नेट प्रॉफिट बीते वित्त वर्ष की मार्च तिमाही में दोगुना होकर 129 करोड़ रुपये रहा है। वित्त वर्ष के लिए प्रति इक्विटी शेयर 19 रुपये के अंतिम डिविडेंड की भी सिफारिश की।

CDSL Q4 नेट प्रॉफिट का ऐलान

CDSL Q4 Results: प्रमुख डिपोजिटरी सीडीएसएल का नेट प्रॉफिट बीते वित्त वर्ष की मार्च तिमाही में दोगुना होकर 129 करोड़ रुपये रहा है। वित्त वर्ष 2022-23 की समान तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 63 करोड़ रुपये रहा था। सेंट्रल डिपोजिटरी सर्विसेज (इंडिया) लिमिटेड (सीडीएसएल) ने बयान में कहा कि मार्च तिमाही में उसकी कुल आमदनी 86 प्रतिशत बढ़कर 267 करोड़ रुपये रही है, जो पिछले साल समान तिमाही में 144 करोड़ रुपये थी।

नेट प्रॉफिट 52 प्रतिशत बढ़कर 420 करोड़ रुपए

पूरे वित्त वर्ष 2023-24 के लिए कंपनी का नेट प्रॉफिट 52 प्रतिशत बढ़कर 420 करोड़ रुपये रहा है। बीते वित्त वर्ष के दौरान कंपनी की कुल आमदनी 46 प्रतिशत बढ़कर 907 करोड़ रुपये रही है। सीडीएसएल पर इस साल मार्च में 11.56 करोड़ डीमैट खाते थे।

प्रति शेयर 19 रुपये के डिविडेंड की भी सिफारिश

कंपनी के निदेशक मंडल ने बीते वित्त वर्ष के लिए प्रति इक्विटी शेयर 19 रुपये के अंतिम डिविडेंड की भी सिफारिश की, जिसे शेयरधारकों की मंजूरी की जरूरत है।

End Of Feed