CDSL Q4 Results: मार्च तिमाही का नेट प्रॉफिट हुआ दोगुना, डिविडेंड का भी किया ऐलान
CDSL Q4 Results: डिपोजिटरी सीडीएसएल का नेट प्रॉफिट बीते वित्त वर्ष की मार्च तिमाही में दोगुना होकर 129 करोड़ रुपये रहा है। वित्त वर्ष के लिए प्रति इक्विटी शेयर 19 रुपये के अंतिम डिविडेंड की भी सिफारिश की।
CDSL Q4 नेट प्रॉफिट का ऐलान
CDSL Q4 Results: प्रमुख डिपोजिटरी सीडीएसएल का नेट प्रॉफिट बीते वित्त वर्ष की मार्च तिमाही में दोगुना होकर 129 करोड़ रुपये रहा है। वित्त वर्ष 2022-23 की समान तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 63 करोड़ रुपये रहा था। सेंट्रल डिपोजिटरी सर्विसेज (इंडिया) लिमिटेड (सीडीएसएल) ने बयान में कहा कि मार्च तिमाही में उसकी कुल आमदनी 86 प्रतिशत बढ़कर 267 करोड़ रुपये रही है, जो पिछले साल समान तिमाही में 144 करोड़ रुपये थी।
नेट प्रॉफिट 52 प्रतिशत बढ़कर 420 करोड़ रुपए
पूरे वित्त वर्ष 2023-24 के लिए कंपनी का नेट प्रॉफिट 52 प्रतिशत बढ़कर 420 करोड़ रुपये रहा है। बीते वित्त वर्ष के दौरान कंपनी की कुल आमदनी 46 प्रतिशत बढ़कर 907 करोड़ रुपये रही है। सीडीएसएल पर इस साल मार्च में 11.56 करोड़ डीमैट खाते थे।
प्रति शेयर 19 रुपये के डिविडेंड की भी सिफारिश
कंपनी के निदेशक मंडल ने बीते वित्त वर्ष के लिए प्रति इक्विटी शेयर 19 रुपये के अंतिम डिविडेंड की भी सिफारिश की, जिसे शेयरधारकों की मंजूरी की जरूरत है।
विशेष डिविडेंड की भी सिफारिश
इसके अलावा, तीन रुपये प्रति इक्विटी शेयर के विशेष डिविडेंड की सिफारिश की गई, जिससे कुल डिविडेंड भुगतान 22 रुपये प्रति इक्विटी शेयर हो गया। यह शेयरधारकों की मंजूरी के अधीन है। सीडीएसएल इलेक्ट्रॉनिक रूप में प्रतिभूतियों को रखने और लेनदेन करने और स्टॉक एक्सचेंजों पर कारोबार के निपटान की सुविधा प्रदान करती है। (भाषा)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited